Sputnik Vaccine : DCGI ने दी Serum Institute को उत्पादन की अनुमति

0
428
Sputnik Vaccine Deal : DCGI and Serum Institute Deal
Know all about Sputnik Vaccine Deal! Till when Sputnik Vaccine be in market?

Sputnik Vaccine की दोनों खुराक दिये जाने के बाद 91% तक प्रभावी होगी.

नई दिल्ली |
Sputnik Vaccine: भारत में कोरोना वैक्सीन की कमी को दूर करने के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-वी भारत में बनाने की मंजूरी शुक्रवार को दे दी.

बताया जाता है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को पूणे के हड़पसर में स्पूतनिक-वी के उत्पादन के लिए टेस्टिंग और एनालिसिस के लिए मिल गई है.

साथ ही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को अलग से लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी एसआईआई अपने लाइसेंस पर ही उत्पादन कर सकता है.



ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया(DCGI) ने Serum Institute के समक्ष चार शर्तें रखी हैं.

इनमें दोनों कंपनियों के बीच हुए समझौते की प्रति, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के समझौते की प्रति,

सेल बैंक और वायरस स्टॉक आयात करने के लिए आरसीजीएम अनुमति की प्रति के साथ-साथ

स्पूतनिक-वी के अनुसंधान और विकास की आरसीजीएम अनुमति की प्रति ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया के पास जमा करना होगा.

ये भी पढ़ें: Corona Delta Variant : क्या होगी वैक्सीन प्रभावी ?

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-वी के उत्पादन के लिए रूस के

मॉस्को स्थित गमलेया रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के साथ सहयोग किया है.



इसके लिए कंपनी ने गुरुवार को ही ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया के समक्ष आवेदन किया था.

बताया जाता है कि स्पूतनिक-वी वैक्सीन की दो खुराक दी जानी है.

यह खुराक 21 दिनों के अंतराल पर दिया जाना है.

दोनों खुराक दिये जाने के बाद स्पूतनिक-वी वैक्सीन 91 फीसदी तक प्रभावी होगी. हालांकि, एक खुराक लेनेवाले व्यक्ति पर भी 79.4 फीसदी तक वैक्सीन प्रभावी होगी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here