Pfizer- Moderna

नई दिल्ली: Pfizer- Moderna and Johnson & Johnson के टीके भारत में बनेंगे.

फाइजर, जॉनसन एंड जॉनसन और मॉडर्ना के दवा कंपनियों से बातचीत कर रही है.विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन के मंच से बोलते हुए,

कहा कि भारत सरकार डब्ल्यूएचओ द्वारा भारतीय वैक्सीन कोवैक्सीन को मंजूरी का इंतजार कर रहा है.

उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर सभी के लिए वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए,

भारत विश्व व्यापार संगठन में कई अन्य देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है,

ताकि ट्रिप्स के मामले में अस्थायी छूट हासिल की जा सके और सभी को वैक्सीन उपलब्ध हो सके.

विदेश सचिव ने यह भी कहा कि भारत खुद की बनाई कोवैक्सीन के लिए,

विश्व स्वास्थ्य संगठन की मंजूरी का इंतजार कर रहा है.

कोवैक्सीन को भारत बायोटेक और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिकों ने विकसित किया है.

भारत बायोटेक ने डब्ल्यूएचओ को 90 फीसदी से ज्यादा दस्तावेज सौंप दिए हैं.

वैश्विक संस्था ने कंपनी से और दस्तावेज मांगे हैं.

विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा कि भारत सरकार COVID-19 वैक्सीन के लिए,

Pfizer- Moderna, जॉनसन एंड जॉनसन प्रमुख अमेरिकी वैक्सीन निर्माताओं के साथ बातचीत कर रही है.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार भारत में उनके COVID-19 टीके स्थानीय रूप से बनाने के लिए कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है.

हम भारत में उनके टीकों की सोर्सिंग और संभावित स्थानीय निर्माण के बारे में,

Pfizer, Moderna and Johnson & Johnson जैसे प्रमुख वैक्सीन निर्माताओं के संपर्क में हैं.

ये भी पढ़ें: Journalists Vinod Dua पर राजद्रोह का केस सुप्रीम कोर्ट ने किया रद्द

COVID-19 पर WHO के ‘साउथ-ईस्ट एशिया रीजनल हेल्थ पार्टनर्स’ फोरम में बोलते हुए,

Foreign Secretary Harsh Shringla ने कहा, “भारत महामारी जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए वैश्विक स्तर की क्षमता बनाने की प्रक्रिया में हिस्सा लेगा.

जी-7, जी-20, क्वाड, ब्रिक्स, संयुक्त राष्ट्र और विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसे मंचों पर इस बारे में कई गंभीर विकल्पों पर विचार चल रहा है

बता दें कि अपने नागरिकों का टीकाकरण करने के मामले में भारत अन्य देशों की तुलना काफी पीछे है.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि भारत ने टीकों के आयात नियमों को सरल बनाया है ताकि निजी अस्पताल टीकों का आयात कर सकें.

उन्होंने कहा कि फाइजर और जॉनसन एंड जॉनसन को भी लाने के लिए चर्चा जारी है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here