Baba Ramdev Vs IMA : बाबा ने फिर साधा निशाना और पूछे 25 सवाल

0
559
Baba Ramdev Vs IMA:
Baba Ramdev Again Targets Allopathy. Asks 25 Questions?

Baba Ramdev Vs IMA : रामदेव ने पहले खुद विवाद को खत्म करने के लिए अपना बयान वापस लिया था.

नई दिल्ली :
Baba Ramdev Vs IMA : Ramdev ने एलोपैथिक दवाओं पर अपने बयान को भले ही वापस वापस ले लिया, लेकिन विवाद अभी खत्म होता नहीं दिख रहा है.

Baba Ramdev Vs IMA : Baba Ramdev ने अब खुले तौर पर इंडियन मेडिकल असोसिएशन और फार्मा कंपनियों को निशाना बनाया है और उनसे 25 सवाल पूछे हैं.

ये सवाल रामदेव ने ट्विट किए हैं.



सवालों के साथ लिखा गया है, ‘मैं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व फार्मा कंपनियों से विनम्रता के साथ सीधे 25 सवाल पूछता हूं.’


पूरा विवाद जानने के लिए पढ़ें : Yoga Guru Ramdev को IMA ने भेजा कानूनी नोटिस


इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो का हवाला देते हुए शनिवार को कहा था कि रामदेव ने दावा किया है कि एलोपैथी ‘बकवास विज्ञान’ है

और भारत के औषधि महानियंत्रक द्वारा कोविड-19 के इलाज के लिए मंजूर की गई रेमडेसिविर, फेवीफ्लू तथा ऐसी अन्य दवाएं कोविड-19 मरीजों का इलाज करने में असफल रही हैं.

रामदेव के इस बयान का काफी विरोध हुआ था.

Baba Ramdev Vs IMA:
Baba Ramdev’s 25 Questions?

Baba Ramdev ने IMA और फार्मा कंपनियों से क्या सवाल पूछे हैं?

  • ऐलोपैथी के पास हाईपरटेंशन (बी.पी.) व उसके कम्प्लीकेशन्स के लिए स्थाई समाधान क्या है?
  • ऐलोपैथी के पास टाईप-1 व टाईप-2 डायबिटीज व उसके कम्प्लीकेशन्स के लिए परमानेंट साल्यूशन क्या है?
  • फार्मा इंडस्ट्री के पास थायरायड, आर्थराइटिस, कोलाइटिस, अस्थमा की समस्या का निर्दोष स्थायी समाधान क्या है?
  • एलोपैथी के पास फैटी लिवर और लीवर सिरोसिस, हेपेटाइटिस को क्योर करने के लिए मेडिसन क्या है? जैसे आपने टी.बी. व चेचक आदि का स्थाई समाधान खोजा है, वैसे ही लिवर की बीमारियों का समाधान खोजिए, अब तो एलोपैथी को शुरू हुए 200 साल हो गये, जरा बताइये.
  • फार्मा इंडस्ट्री में हार्ट के ब्लॉकेज को रिवर्स करने का उपाय क्या है, बिना बाईपास के, बिना ऑपरेशन के व इंजोप्लास्टि के स्थाई समाधान क्या है?
  • फार्मा इंडस्ट्री में इनलार्ज हार्ट और इजेक्शन-फेक्शन (ई.एफ.) कम होने पर बिना पेसमेकर लगाये, कौन सा इलाज है जिससे हार्ट का साइज और फंक्शन नॉर्मल हो जाये, कैसे उसे रिवर्स कर सकते हो, बिना पेसमेकर के उसका निर्दोष इलाज क्या है?
  • कोलेस्ट्रॉल के रोगियों में कोलेस्ट्रॉल ट्राइग्लिसराइड्स कम करने का और लीवर पर साइड इफेक्ट रहित ऐलोपैथी में क्या इलाज है?
  • क्या फार्मा इंडस्ट्री के पास सिरदर्द, और माईग्रेन का कोई परमानेन्ट साल्यूशन है? जिसके बार-बार सिरदर्द और माईग्रेन न हो
  • फार्मा इंडस्ट्री में आंखों का चश्मा उतारने का और हीयरिंग ऐड हट जाये, इसका कोई इलाज बता दें?

  • पायरिया होने पर, जिससे कि दांत हिलने बन्द हो जाये, मसूड़े मजबूत हो जाये, ऐसी कोई दवाई बतायें? जिससे करोड़ों लोग दुःखी हैं
  • एक आदमी का रोज कम से कम आधा से 1 किलो वजन कम जाये.
    बिना सर्जरी के बैरियाट्रिक सर्जरी और लाईपोसेक्शन के, बिना किसी छेड़छाड़ के, दवाई खाए, और वजन घट जाये, क्या फार्मा इंडस्ट्री में ऐसी कोई दवाई है?
  • सोरायसिस, सोरायटिक अर्थरायटिस व सफेद दाग का कोई निर्दोष स्थायी समाधान बतायें?
  • माडर्न मेडिकल साईन्स में एंक्लोजिंग स्पोंडिलोसिस का स्थाई समाधान क्या है? RA फैक्टर पॉजिटिव को नेगेटिव करने का उपाय क्या है?
  • ऐलोपैथी के पास पार्किंसन का निर्दोष स्थायी समाधान क्या है?
  • साईड इफेक्ट रहित कब्ज, गैस, एसीडिटी का फार्मा इंडस्ट्री के पास इसका स्थाई समाधान क्या है?


  • अनिद्रा, (इन्सोमनिया) लोगों को नींद नहीं आती है!
    क्योंकि आपकी दवा 4 से 6 घंटे ही असर करती हैं, वह भी साइड इफेक्ट के साथ, ऐलोपैथी में इसका कोई परमानेन्ट सॉल्यूशन दे दें?
  • स्ट्रेस हार्मोंस कम करने के लिए और हैप्पी या गुड हार्मोंस बढ़ाने के लिए,
    जिससे आदमी तनावमुक्त और प्रसन्न हो जाये। फार्मा इंडस्ट्री में इसकी कोई दवाई बता दें?
  • इन्फर्टिलिटी में बिना कृत्रिम साधनों (टेस्ट ट्यूब बेबी, IVF) जो बहुत पेनफुल होती है,
    एलोपैथी में ऐसी कोई दवाई बतायें जिससे समस्या का समाधान हो जाये?
    जिससे बिना (टेस्ट ट्यूब बेबी, IVF) के नेचुरल तरीके से संतान हो जायें, और व्यक्ति लाखों रुपये की लूट से बच जायें, ऐसी कोई निर्दोष दवाई बताएं?
  • फार्मा इंडस्ट्री में ऐजिंग प्रोसेस को रिवर्स करने वाली कोई निर्दोष दवाई बता दें.
  • एलोपैथी में बिना साईड इफेक्ट के हिमोग्लोबिन बढ़ाने का निर्दोष तरीका बता दें?
  • आदमी बहुत हिंसक, क्रूर और हैवानियत कर रहा है, उसके इंसान बनाने वाली एलोपैथी में कोई दवाई बताएं
  • आदमी के सारे ड्रग्स एडिक्शन, नशा छूट जायें, ऐसी कोई एलोपैथी में दवाई बता दें?
  • एलोपैथी और आयुर्वेद के आपस में झगड़े खत्म करने की, फार्मा इंडस्ट्री के पास कोई दवाई है तो बता दें?
  • फार्मा इंडस्ट्री में कोरोना पैसेन्ट को बिना ऑक्सीजन सिलेण्डर के ऑक्सीजन बढ़ाने का कोई उपाय बताएं?
  • एलोपैथी सर्वशक्तिमान एवं सर्वगुण सम्पन्न है तो फिर एलोपैथी के डॉक्टर तो बीमार होने ही नहीं चाहिए?

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अनुसार रामदेव ने कहा कि “एलोपैथी दवाएं लेने के बाद लाखों की संख्या में मरीजों की मौत हुई है.”

हालांकि, हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ ने इन टिप्पणियों का खंडन करते हुए उन्हें ‘गलत’ करार दिया है.

हर्षवर्धन ने रामदेव को पत्र लिखकर उनसे एलोपैथी के बारे में दिये गए बयान को वापस लेने के लिये कहा.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एलोपैथी के बारे में दिये गए योग गुरु रामदेव के बयान को रविवार को ”बेहद दुर्भाग्यपूर्ण” करार देते हुए उन्हें इसे वापस लेने को कहा था.



इसके बाद रामदेव ने ट्वीट करके बयान वापस लेने की बात कही थी.

रविवार रात को रामदेव ने लिखा था, ‘माननीय हर्षवर्धन आपका पत्र प्राप्त हुआ,

उसके संदर्भ में चिकित्सा पद्धतियों के संघर्ष के इस पूरे विवाद को खेदपूर्वक विराम देते हुए मैं अपना वक्तव्य वापिस लेता हूं और यह पत्र आपको संप्रेषित कर रहा हूं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here