Mamata Banerjee says मुख्यमंत्रियों को बोलने नहीं दिया,आखिर पीएम इतना डर ​​क्यों?

0
345
Mamata Banerjee says

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल मीटिंग में मुख्यमंत्रियों को बोलने नहीं दिया गया.  CM ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम पर लगाए आरोप.

कोलकाता: Mamata Banerjee says सुपर फ्लॉप मीटिंग, आज PM Narendra Modi  की वर्चुअल मीटिंग में मुख्यमंत्रियों को बोलने नहीं दिया गया.


कोरोना के हालात पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की उच्चस्तरीय बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहली बार शामिल हुईं.

कोरोना की दूसरी लहर में पीएम मोदी की ओर से बुलाई गई किसी भी बैठक में ममता बनर्जी शामिल नहीं हुई थीं.

उन्होंने कहा कि वो पूरी तैयारी करके पेपर के साथ गई थीं लेकिन मौका नहीं दिया गया.



CM Mamata Banerjee says “पीएम ने अपने भाषण में कहा कि कोरोना कम हो गया है.अगर कम हुआ तो फिर इतनी मौतें क्यों हो रही हैं?”

ममता ने कहा, “हमने सोचा था कि हम वैक्सीन मांगेंगे ताकि सभी को टीका दिया जा सके.”

ममता ने कहा कि मीटिंग में प्रधानमंत्री ने कुछ कहा और उसके बाद बीजेपी शासित राज्यों के कुछ डीएम ने अपनी बात रखी और मीटिंग खत्म कर दी गई.

कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में ममता इतने पर ही नहीं रुकीं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बंगाल आए और यहां कोरोना बढ़ाकर चले गए.

सीएम ने कहा कि बंगाल में अभी भी हैं 105 बटालियन तैनात है.

हम सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में सभी को इलाज दे रहे हैं.

CM Mamata Banerjee ने पूछा, “क्या पीएम इतने असुरक्षित हैं कि वह सीएम की बात नहीं सुनना चाहते? आखिर इतना डर ​​क्यों?”

ममता ने कहा कि अगर वह मुख्यमंत्रियों की बात नहीं सुनना चाहते तो मुख्यमंत्रियों को बैठक में क्यों बुलाते हैं?

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, ‘प्रधानमंत्री आखिर इतना डर ​​क्यों?” वह सीएम की बात ही नहीं सुनना चाह रहे हैं. फिर मुख्यमंत्रियों को क्यों बुलाया गया था? यह एक कैजुअल मीटिंग थी.’

उन्होंने आगे कहा, ‘कुछ बीजेपी शासित राज्यों के डीएम को बोलने दिया गया, जो उनके पसंद के थे.

यह एक कैजुअल मीटिंग थी और बैठक के दौरान कोरोना संकट, ब्लैक फंगस, मेडिसिन या वैक्सीन के बारे में बात नहीं हुई.

Mamata Banerjee says ने कहा कि हम 10 करोड़ वैक्सीन चाहते हैं. हमें इस महीने 24 लाख मिलने वाले थे, लेकिन सिर्फ 13 लाख ही मिले.

ये भी पढ़ें: Singapore Corona Variant पर केजरीवाल के बयान पर कूटनीतिक विवाद

उन्होंने पीएम सिर्फ बिल्डिंग और मूर्तियां बनवाने में व्यस्त हैं जबकि देश के युवा बीमारी से मर रहे हैं.

 पीएम मोदी ने कोरोना पर गुरुवार को देश के अलग-अलग राज्यों के जिलाधिकारियों से वर्चुअल मीटिंग की थी.

पीएम ने कहा कि ‘कोरोना महामारी पिछले 100 सालों में सबसे बड़ी आपदा है

और कोरोनावायरस महामारी ने आपके सामने चुनौतियां और बढ़ा दी हैं.

पीएम ने कहा कि ‘पिछली महामारियां हों या फिर ये समय, हर महामारी ने हमें एक बात सिखाई है.

महामारी से डील करने के हमारे तौर-तरीकों में निरंतर बदलाव जरूरी है. यह वायरस म्यूटेशन में माहिर है, तो हमारे रणनीतियां विस्तृत होनी चाहिए.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here