Hyundai की माइक्रो SUV AX1 जल्द होगी लॉन्च , टीज़र भी जारी

0
296
AX1
Follow Lok hastakshep

साउथ कोरिया की कंपनी हुंडई जल्द ही भारत में नई माइक्रो एसयूवी AX1 को लॉन्च करने जा रही है.

हाल ही में कंपनी ने इस कार की एक रेंडर तस्वीर इंटरनेट पर जारी की है.

इस तस्वीर को इसके टेस्टिंग मॉडल के आधार पर तैयार किया गया है.

कुछ समय पहले ही कंपनी ने इस एसयूवी AX1 का एक टीज़र भी जारी किया था.

कोरियाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस माइक्रो एसयूवी को जून या जुलाई में लॉन्च कर सकती है.

टीज़र इमेज में देखने से पता चलता है की कंपनी इस AX1 में राउंड शेप के हेडलैंप और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स दे सकती है.

ऐसा माना जा रहा है की ये कार एक टॉल ब्वॉय हैचबैक कार जैसी होगी.




इंजन

रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस कार को K1 प्लेटफॉर्म पर तैयार कर सकती है.

कंपनी की मौजूदा कार सैंट्रो को भी इसी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया था.

कंपनी इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है

जो 115 Nm का टॉर्क और 83 PS की पावर जनरेट करता है.

ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है. इसी तरह के इंजन का इस्तेमाल कंपनी ने अपनी मशहूर कार ग्रैंड i10 में किया है.




AX1 के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो AX1 में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइविंग सीट, वायरलेस चार्जिंग, LED DRLs और.

बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है.

इसके ट्च स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम को एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से जोड़ा जा सकता है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here