Covaxin
बच्चों के लिए वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार

कोवैक्सीन (Covaxin) की क्लीनिकल ट्रायल किए जाने की तैयारी है. जल्द ही मिल जाएगी बच्चों के लिए वैक्सीन.

नई दिल्ली: Covaxin (कोवैक्सीन) की क्लीनिकल ट्रायल पर दिल्ली HC ने केंद्र सरकार के साथ ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को नोटिस जारी करते हुए 2-18 साल के बच्चों पर कोवैक्सीन ट्रायल पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार कर दिया है.

कोवैक्सिन (Covaxin) कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच देश में बच्चों के लिए वैक्सीन की तैयारी शुरू हो गई है.

देश को जल्द ही बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन मिल जाएगी, क्योंकि वैक्सीन के ट्रायल किए जाने की तैयारी है

दिल्ली हाई कोर्ट ने 2-18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए कोवैक्सिन के चरण 2-3 के ​​परीक्षणों के लिए,

DCGI को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर केंद्र सरकार के साथ ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को भी नोटिस जारी किया है.

यह भी पढ़ें: ‘राम भरोसे’ है उत्तर प्रदेश के गांवों में स्वास्थ्य व्यवस्था: इलाहाबाद हाइकोर्ट

डॉ. वीके पॉल के मुताबिक, 2-18 साल के बच्चों पर कोवैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की अनुमति मिल गई है.

नीति आयोग के सदस्य पॉल ने कहा कि कोवैक्सीन (Covaxin) का क्लीनिकल ट्रायल 10 से 12 दिनों में शुरू हो जाएगा.

डॉ. वीके पॉल ने जानकारी दी है कि ड्रग कंटोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 2 से 18 वर्ष के बच्चों पर कोवैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी दे दी है.

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि कोरोना के इलाज के लिए डीआरडीओ की दवा की हम कोविड-19 नैशनल टास्क फोर्स में जांच करेंगे.

डीआरडीओ की दवा कोरोना के ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल में शामिल करने को लेकर फैसला लेंगे. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इसके आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी है.

एक एक्‍सपर्ट कमिटी ने बीते 11 मई को 2-18 उम्र वर्ग के लिए भारत बायोटेक के कोविड-19 टीके कोवैक्सीन के दूसरे/तीसरे चरण के लिए परीक्षण की सिफारिश की.

सूत्रों के मुताबिक, यह परीक्षण दिल्ली एवं पटना के एम्स और नागपुर स्थित मेडिट्रिना चिकित्सा विज्ञान संस्थान समेत विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा.

बता दें कि ज्‍यादा एक्‍सपर्ट इस बात की आशंका जता रहे हैं कि देश में कोरोना की तीसरी लहर का असर बच्‍चों पर हो सकता है.

 

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here