China and HongKong से 2450 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर पहुंचा भारत 

0
92
China and HongKong

China and HongKong से स्पाइस ने हवाई मार्ग से मंगलवार को कोलकाता और नई दिल्ली में ऑक्सीजन पहुंचाई है.

नई दिल्ली:LNN:China and HongKong चीन के नानजिंग और हांगकांग से 2,450 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर्स लेकर एयरलाइंस प्रमुख स्पाइसजेट पहुंची है.

कंपनी ने बताया कि उसने हवाई मार्ग से मंगलवार को कोलकाता और नई दिल्ली में ऑक्सीजन पहुंचाई है.


China and HongKong अमेरिका, हांगकांग और सिंगापुर से 6,850 से अधिक ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर पिछले दो सप्ताह के दौरान स्पाइसजेट के विमान लेकर आए हैं.

एयरलाइन ने एक बयान में कहा है कि स्पाइस हेल्थ कंपनी की ओर से इन आवश्यक चिकित्सकीय उपकरणों को मंगवाया गया है.

स्पाइस हेल्थ स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी एक कंपनी है, जिसे स्पाइसजेट के प्रवर्तकों द्वारा शुरू किा गया है.


वह ऑक्सीजन की तीव्र कमी के मुद्दे को दूर करने के लिए देश भर की राज्य सरकारों और अस्पतालों के साथ सक्रिय रूप से काम कर रही है.

स्पाइसजेट की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक, उसका बी-737 विमान हांगकांग से ऑक्सीजन लेकर लेकर आया है.

स्पाइसएक्सप्रेस ने 24 अप्रैल को भारत भर में आपातकालीन उपयोग और वितरण के लिए स्पाइसहेल्ट के लिए हांगकांग से दिल्ली के लिए 28 अप्रैल को 1,000 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर्स की एक और खेप के साथ 800 ऑक्सीजन सांद्रता का एयरलिफ्ट किया था.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here