BCCI IPL 2021 के बाकी बचे मैचों को सितंबर में कराएगा: सूत्र

0
307
BCCI IPL 2021

BCCI IPL 2021 अब बड़ा सवाल यह उठा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड खिलाड़ियों को कैसे भुगतान करेगा

नई दिल्ली:LNN: BCCI IPL 2021 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने देश में कोविड-19 (coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के कारण मंगलवार को लीग को हालात सामान्य होने तक टाल दिया.

टाले जाने से पहले 29 लीग मुकाबले खेले जा चुके थे.

BCCI IPL 2021 अनुबंध की शर्तों के हिसाब से खिलाड़ियों को अपना भुगतान तीन बराबर की किश्तों में मिलता है.

टूर्नामेंट का 30वां मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाना था, लेकिन सोमवार को केकेआर के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर्स के कोविड संक्रमित पाए जाने के बाद इन मैचों का कार्यक्रम फिर से तय करने का फैसला लिया ही गया था.

लेकिन मंगलवार को हैदराबाद और मुंबई के मुकाबले से पहले ऋिद्धिमान साहा, अमित मिश्रा और हसी के पॉजिटिव होने के बाद पूरे टूर्नामेंट को ही हालात सामान्य होने तक टाल दिया गया.

अब बड़ा सवाल यह उठा है कि इन हालात में बीसीसीआई खिलाड़ियों को कैसे भुगतान करेगा, जो आईपीएल 2021 का हिस्सा थे.



इससे पहले आप और भ्रमित हों, तो हम बता दें कि इस सवाल का जवाब आईपीएल अनुबंध की नीति में छिपा हुआ है. आईपीएल अनुबंध की शर्तों के हिसाब से खिलाड़ियों को अपना भुगतान तीन बराबर की किश्तों में मिलता है.

पहली किश्त का भुगतान टूर्नामेंट की शुरुआत के समय ही किया जाता है,

लेकिन अब दी जाने वाली बाकी दो किश्तें टूर्नामेंट के पूरा होने तक रोक ली जाएंगी. टूर्नामेंट खत्म होने पर ही ये बाकी दो किश्तें दी जाएंगी.

BCCI IPL 2021 सूत्रों से मिली हालिया जानकारी के अनुसार टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों के आयोजन को सितंबर महीने में कराने पर विचार कर रहा है.

आईपीएल के बचे हुए मैचों का आयोजन आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए किया जाएगा.

मेगा टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर में भारत में होना है, लेकिन वर्तमान हालात को देखते हुए अब यह खटायी में पड़ता दिखायी पड़ रहा है.

अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को दोनों प्रतियोगिताओँ के लिए वैकल्पिक स्थान की ओर देखा जा रहा है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here