uss nimitz अमेरिकी युद्धपोत पहुंचा अंडमान-न‍िकोबार

0
251
uss nimitz

uss nimitz निमित्‍ज घातक मिसाइलों से लैस अमेरिकी विमानवाहक पोत, 90 फाइटर जेट, 3000 नौसैनिकों के साथ मलक्‍का स्‍ट्रेट के रास्‍ते अंडमान-निकोबार के पास पहुंचा है.

नई दिल्ली:LNN:uss nimitz अमेरिकी विमानवाहक पोत पूर्वी लद्दाख में जारी चीन की दादागीरी के खिलाफ अमेरिका ने बड़ा कदम उठाते हुए,

अपने सबसे विशाल युद्धपोत यूएसएस निमित्‍ज को अंडमान सागर में भेजा है.

माना जा रहा है कि यह अमेरिकी विमानवाहक पोत भारत के साथ युद्धाभ्‍यास कर सकता है.

यह भी पढ़ें:China PLA पैंगोंग के फिंगर 4 से तीन किमी की दूरी पर जमी

uss nimitz लद्दाख में चीन के साथ जारी भारी तनाव के बीच अमेरिका ने अपने सबसे बड़े एयरक्राफ्ट कैरियर को हिंद महासागर में भेजकर चीन को बेहद सख्‍त संदेश दिया है.

दरअसल, यह अमेरिकी विमानवाहक पोत मलक्‍का स्‍ट्रेट के रास्‍ते अंडमान निकोबार द्वीप समूह पहुंचा है,

जहां से चीन का सबसे ज्‍यादा समुद्री व्‍यापार होता है.

मलेशिया और इंडोनेशिया के बीच स्थित इस संकरे रास्‍ते से ही तेल की सप्‍लाइ चीन और जापान जैसे देशों को होती है.

चीन ने अगर कोई दुस्‍साहस किया तो भारत-अमेरिका उसे मलक्‍का स्‍ट्रेट में घेर सकते हैं.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here