Saroj Khan के निधन पर आया गोविंदा का रिएक्शन

0
208
Saroj Khan

Saroj Khan मैं आपके साथ वह पहली मुलाकात कभी भूलता नहीं हूं, जब मैं कह रहा था कि मैं आपसे डांस सीखना चाहता हूं,पर मेरे पास पैसे नहीं हैं और आप बहुत ही प्रेम से कह गईं, आएंगे तब देखेंगे.

नई दिल्ली:LNN:Saroj Khan मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने 71 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.

कार्डियक अरेस्ट के कारण सरोज खान का मुंबई में 3 जुलाई को करीब 1.52 बजे निधन हो गया.

यह भी पढ़ें:Rahul priyanka gandhi ने कहा लद्दाखवासियों की न सुनकर कीमत चुकाएगी मोदी सरकार

उनके निधन से फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड कलाकारों को भी झटका लगा है.

Saroj Khan के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

सरोज खान को लेकर गोविंदा (Govinda) ने वीडियो पोस्ट किया है.

दरअसल, गोविंदा ने वीडियो शेयर कर, सरोज खान को श्रद्धांजलि दी है. वीडियो में गोविंदा कह रहे हैं,

“सरोज खान जी आज हमारे बीच नहीं रहीं.मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें.”

वीडियो में गोविंदा (Govinda) आगे कह रहे हैं, “मैं खुदा से दुआ करता हूं कि वो आपको जन्नत नसीब कराए.

यह भी पढ़ें:International flights के परिचालन पर लगी रोक 15 जुलाई तक जारी रहेगी

मैं आपके साथ वह पहली मुलाकात कभी भूलता नहीं हूं, जब मैं कह रहा था कि मैं आपसे डांस सीखना चाहता हूं,

पर मेरे पास पैसे नहीं हैं और आप बहुत ही प्रेम से कह गईं, आएंगे तब देखेंगे.

आप जैसे अच्छे, सुविचार, सुसभ्य, सुसंगति वाले लोगों के माध्यम से ही, हम जैसे आम आदमी गोविंद से निकलकर गोविंदा हो पाते हैं.

अभी यह अल्फाजों में बयां नहीं किया जा सकता.”

यह भी पढ़ें:Rahul priyanka gandhi ने कहा लद्दाखवासियों की न सुनकर कीमत चुकाएगी मोदी सरकार

गोविंदा (Govinda) के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

सरोज खान के करियर की बात करें तो उन्होंने करीब 2000 से ज्यादा गानों में कोरियोग्राफी की है.

अपने काम के लिए सरोज खान को 3 बार नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा चुका है.

इसके साथ ही सरोज खान ने कई मशहूर गानों पर हमेशा याद रहने वाली कोरियोग्राफी की है,

जिसमें ‘डोला रे डोला’, ‘एक दो तीन’, ‘ये इश्क हाये’ और ‘निंबुड़ा’ शामिल है.

सरोज खान ने आखिरी बार फिल्म कलंक के तबाह हो गए गाने को कोरियोग्राफ किया था, जिसमें माधुरी दीक्षित नजर आई थीं.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here