International flights के परिचालन पर लगी रोक 15 जुलाई तक जारी रहेगी

0
162
International flights

International flights आज डीजीसीए ने कहा है कि यह रोक सभी अंतरराष्ट्रीय कार्गों विमानों और डीजीसीए द्वारा अप्रूव्ड उड़ों पर लागू नहीं होगी

नई दिल्ली:LNN:International flights अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन पर कोरोनावायरस संक्रमण के चलते लगाई गई रोक को केंद्र सरकार ने फिर से आगे बढञा दिया है.

डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन की तरफ से जारी ताजा आदेश के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक को 15 जुलाई तक जारी रहेगी.

International flights हालांकि डीजीसीए द्वारा इंटरनेशनल शेड्यूल फ्लाइट्स को चुनिंदा रूटों पर केस टू केस आधार पर अनुमित दी जा सकती है.

आज डीजीसीए ने कहा है कि यह रोक सभी अंतरराष्ट्रीय कार्गों विमानों और डीजीसीए द्वारा अप्रूव्ड उड़ों पर लागू नहीं होगी.

कुछ दिनो से यह चर्चा थी कि केंद्र सरकार घरेलू उड़ानों के शुरू किए जाने के बाद अब अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को जल्द शुरू करने को लेकर भी फैसला करेगी.

एयर इंडिया के विशेष विमान द्वारा विदेशों में फंसे भारतीयों को लेने के लिए जारी वंदेभारत अभियान तहत चलाई जा रही विमान सेवा जारी है.

यह भी पढ़ें:Shahi Litchis राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए दिल्ली लाया अधिकारी निकला COVID-19 पॉज़िटिव

दरअसल अमेरिका भारत के वंदे-भारत मिशन पर ऐतराज जता चुके हैं.

उसका कहना है कि भारत की फ्लाइट उतरने की अमेरिका मंजूरी दे रहा,

लेकिन अमेरिकी विमानों को इजाजत नहीं मिल रही.यूएई ने भी यही बात कही थी.

केरल सीएम पिनराई विजयन ने भी केंद्र सरकार से दुबई और गल्फ देशों की फ्लाइट सर्विस शुरू करने की गुजारिश की.

कई देशों से भारत में अपने विमान सेवा शुरू करने के बारे में आग्रह भी किया था.

यह भी पढ़ें:Bilateral issues पर नहीं होगी चर्चा, भारत, चीन और रूस के विदेश मंत्रियों की वर्चुअल बैठक

फिलहाल देश में घरेलू हवाई सफर शुरू हो चुका है. आनेवाले अनलॉक 2.0 में कुछ विदेशी फ्लाइट्स को भी आने-जाने की मंजूरी मिल सकती है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here