UPBJP उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का निधन

0
177

UPBJP उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने के कारण 60 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया.

लखनऊ:LNN:UPBJP उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का निधनहार्ट अटैक के बाद स्थानीय डाक्टर्स ने किया मृत घोषित.

UP के भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का निधन हो गया है.

उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का गोरखपुर में निधन हुआ.

उपेंद्र दत्त शुक्ल को हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद स्थानीय अस्पताल के डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया.

बचपन से लेकर आखिरी सांस लेने तक उनकी पूरी जिंदगी संघर्ष में बीती.

भाजपा में वह बड़े लड़ाका नेता के तौर पर कार्यकर्ताओं के बीच बेहद लोकप्रिय रहे.

यही वजह रही कि कोरोना संकट के बावजूद उनके निधन की सूचना फैलते ही अस्‍पताल से लेकर घर तक बड़ी संख्‍या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता पहुंच गए.

उपेंद्र दत्त शुक्ल लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी लड़ चुके हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ के जरिए शपथ लेने के बाद गोरखपुर लोकसभा सीट खाली हो गई थी.

यह भी पढ़ें:Allahabad high court के आदेश से शिक्षकों की भर्ती का रास्‍ता साफ, कटऑफ पर मुहर

उपेंद्र दत्त शुक्ल गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर 2018 में उपचुनाव भी लड़ा था, हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

उस दौरान समाजवादी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रवीण निषाद के हाथों उपेंद्र दत्त शुक्ल को हार का सामना करना पड़ा था.

उस वक्त एसपी के प्रवीण निषाद को कुल 4,56,513 वोट मिले.

दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के उम्मीदवार उपेंद्र दत्त शुक्ल को कुल 4,34,632 वोट मिले.

यह भी पढ़ें:Dr Harsh Vardhan ने कहा कोरोना का नहीं हुआ कम्यूनिटी ट्रांसमिशन

एसपी के उम्मीदवार प्रवीण निषाद ने भाजपा के उपेंद्र दत्त शुक्ल को 21881 मतों से हराया था.

उपेंद्र दत्त शुक्ल की पहचान ब्राह्मण चेहरे के रूप में होती थी. भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच इनकी अच्छी पकड़ थी.

वहीं पार्टी में भी इन्होंने कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दी थी.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here