Dr Harsh Vardhan ने कहा कोरोना का नहीं हुआ कम्यूनिटी ट्रांसमिशन

0
202
Dr Harsh Vardhan

Dr Harsh Vardhan ने कहा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वायरस के कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की बात को नकार दिया. देश में कोरोना के केसेज 46 हजार के पार, 27.41 फीसदी लोग ठीक हुए.रिकॉर्ड मौतों के बाद उठा सवाल, कहीं कम्यूनिटी ट्रांसमिशन तो नहीं हुआ

नई दिल्ली:LNN:Dr Harsh Vardhan कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है, हालांकि देश में कोरोना वायरस का खतरा अभी कम नहीं हुआ है.

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड मौतों ने एकबार फिर से लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

रिकॉर्ड मौतों से सवाल उठता है कि क्या कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो चुका है?

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल से जब इस बाबत सवाल किया गया तो उन्होंने इस बात को माना और न ही इनकार किया.

यह भी पढ़ें:Special Trains चलेंगी लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए

हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भी कोरोना वायरस के कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की बात को नकार दिया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लव अग्रवाल से पूछा गया कि बीते 24 घंटों में इतनी मौतों से क्या समझा जाए कि क्या कोरोना का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन हो चुका है?

लव अग्रवाल ने जवाब किया कि कई राज्यों ने रिपोर्ट देने में देरी कर दी थी.

जिसकी वजह से बीते 24 घंटे में एकदम से मौत का आंकड़ा बढ़ गया है. हालांकि हम हर क्षेत्र को नजदीकी से देख रहे हैं.

जहां भी एक मरीज होता है हम तुरंत उसको कंटेनमेंट कर देते हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों की जांच करती है.

Dr Harsh Vardhan केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘भारत कोविड-19 को सामुदायिक स्तर पर फैलने से रोकने में कामयाब रहा.

डॉ. हर्षवर्धन ने उम्मीद जतायी कि कोरोनावायरस संकट के कारण लोगों की ‘आदत में जो बदलाव आया है’,

वह इस महामारी की रोकथाम के बाद एक स्वस्थ समाज के लिए ‘नया सामान्य आचरण’ होगा.’

यह भी पढ़ें:Handwara encounter में पांच शहीद, लश्कर कमांडर हैदर ढेर

लॉकडाउन 3.0 के दूसरे दिन पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के मामलों और मौत के आंकड़ों में सबसे बड़ी उछाल देखी गई है.

इस दौरान 3900 कन्फर्म केस सामने आए और 195 लोगों ने दम तोड़ दिया.

देश में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 46 हजार को पार कर गई है. वहीं, अबतक 1568 लोगों की मौत हो चुकी है.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here