Prashant kishor का ट्वीट…लॉकडाउन को दो हफ्ते के लिए बढ़ाने पर

0
233

Prashant Kishor ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर की है.उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि सिर्फ लॉकडाउन (Lockdown) के सहारे भारत कोरोना से नहीं जीत सकता है.

नई दिल्ली:LNN:Prashant kishor मशहूर चुनावी रणनीतिकार ने कहा है कि देश में कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

संक्रमितों की संख्या 40,000 के करीब पहुंच गई है. 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

Prashant Kishor ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर की है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि सिर्फ लॉकडाउन (Lockdown) के सहारे भारत कोरोना से नहीं जीत सकता है.

पिछले 40 दिनों में स्थिति खराब ही हुई है लेकिन हम सच्चाई स्वीकारने को तैयार नहीं हैं.

Prashant kishor ने ट्वीट किया, ‘स्पष्ट है कि सिर्फ लॉकडाउन से हम कोरोना से जीत नहीं सकते.

हम जैसे भी आकलन करें, पिछले 40 दिनों में स्थिति खराब ही हुई है,लेकिन हम सच्चाई स्वीकारने और अपनी रणनीति बदलने को तैयार नहीं हैं.

यह भी पढ़ें:Special Trains चलेंगी लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए

दुर्भाग्यवश, इस तरह से 17 मई के बाद भी स्थिति बिगड़ती दिखेगी.

दुनियाभर के देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक दो लाख से ज्यादा जानें ले चुका है.

दुनियाभर में 33 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 39,980 हो गई है.

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,644 नए मामले सामने आए हैं और 83 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 1,301 लोगों की मौत हो चुकी है,

हालांकि 10,633 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं.

देश के लगभग सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं.

केंद्र सरकार ने इससे बचाव के चलते ही देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी.

जिसके बाद 14 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए 19 दिनों के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें:Handwara encounter में पांच शहीद, लश्कर कमांडर हैदर ढेर

3 मई को यह खत्म होगा लेकिन बीते दिन एक बार फिर सरकार ने इसे दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है.

कोरोना को लेकर देश के सभी जिलों को तीन जोन (रेड, ऑरेंज और ग्रीन) में बांटा गया है.

ऑरेंज और ग्रीन जोन में आने वाले जिलों को 4 मई से लॉकडाउन से थोड़ी रियायत मिलेगी.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here