Rishi Kapoor के निधन से भारत ही नहीं, बाहर भी शोक की लहर

0
437
Rishi Kapoor

Rishi Kapoor के निधन की जानकारी अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी. बॉलिवुड के दिग्गज ऐक्टर ऋषि कपूर के निधन से भारत ही नहीं, बाहर भी शोक की लहर है. खासकर, पाकिस्तान से ऋषि कपूर का पुराना नाता रहा है.

नई दिल्ली:LNN:Rishi Kapoor बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर का गुरुवार को निधन हो गया. वह 67 वर्ष के थे.

ऋषि कपूर 2018 से ल्यूकेमिया (रक्त का कैंसर) से जंग लड़ रहे थे.

तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को उन्हें एच. एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

करीब तीन महीने पहले ऋषि की बहन रितू नंदा का भी कैंसर के कारण निधन हो गया था.

Rishi Kapoor ने एक बार मरने से पहले पाकिस्तान जाने की इच्छा जताई थी.

उन्होंने ट्वीट किया था कि वह चाहते हैं कि उनके बच्चे अपनी जड़ों को देखें.

पेशावर में कपूर खानदान की हवेली को म्यूजियम बनाने का फैसला किया गया था.

इसके बाद साल 2017 में उन्होंने एक ट्वीट में ख्वाहिश जाहिर की थी, ‘मैं 65 साल का हूं और मरने से पहले पाकिस्तान देखना चाहता हूं.

मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे अपनी जड़ें देखें. बस करवा दीजिए. जय माता दी

Rishi Kapoor के निधन की जानकारी अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी. इस खबर के बाद देश में शोक की लहर है.

बॉलिवुड के दिग्गज ऐक्टर ऋषि कपूर के निधन से भारत ही नहीं, बाहर भी शोक की लहर है. खासकर, पाकिस्तान से ऋषि कपूर का पुराना नाता रहा है.

कपूर खानदान की जड़ें पाकिस्तान में रही हैं और ऋषि को भी बेहद लगाव था.

यहां पेशावर में कपूर हवेली है जहां ऋषि के पिता राज कपूर का भी जन्म हुआ था.

इस हवेली को 2018 में म्यूजियम बना दिया गया था. ऋषि ने एक बार ट्वीट भी किया था कि वह मरने से पहले एक बार पाकिस्तान जाना चाहते हैं.

माधुरी दीक्षित ने ट्वीट कर कहा है कि देश ने आज एक शानदार एक्टर खो दिया.

Madhuri Dixit ने ट्वीट किया: “मुझे ऋषि जी के साथ काम करने का सम्मान मिला है.

बहुत ही जीवंत और शानदार व्यक्ति थे. हमने आज एक शानदार अभिनेता को खो दिया है.

अभी भी मैं विश्वास नहीं कर पा रही हूं… बिल्कुल दिल टूट गया.मेरी प्रार्थनाएं इस कठिन समय के दौरान परिवार के साथ हैं.”

यह भी पढ़ें:Bollywoodactor irrfan khan अब हमारे बीच नहीं, बॉलीवुड में शोक की लहर

माधुरी दीक्षित के अलावा अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, आमिर खान, अजय देवगन जैसे सितारों ने भी उनके निधन पर शोक जताया.

यही नहीं पीएम मोदी, राहुल गांधी जैसे राजनेताओं ने भी इस खबर दुख जताया है.
Rishi Kapoor ने अपने पिता राज कपूर की फिल्म ‘श्री 420’ से बतौर बाल कलाकर बड़े पर्दे पर अपनी फिल्मी पारी का आगाज किया था.

इसके बाद वह फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में भी नजर आए. बतौर मुख्य अभिनेता 1973 में आई ‘बॉबी’ उनकी पहली फिल्म थी, जो एक बड़ी हिट थी.

इसके बाद करीब तीन दशक तक उन्होंने कई रोमांटिक फिल्में की. ‘लैला मजनू’, ‘रफू चक्कर’, ‘कर्ज’, ‘चांदनी’, ‘हिना’, ‘सागर’ जैसी कई फिल्मों में उनके अभिनय को सराहा गया.

अभिनेता के तौर पर अपनी दूसरी पारी को लेकर वह काफी संतुष्ट थे.

यह भी पढ़ें:BJPMLA Suresh Tiwari का विवादित बयान वाला वीडियो वायरल,बीजेपी ने लगाई लताड़

इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ ‘दो दूनी चार’ में नजर आए.

वहीं ‘अग्निपथ’, ‘कपूर एंडा सन्स’, ‘102 नॉट आउट’ में अभिनय से,

उन्होंने एक बार फिर दिखा दिया कि बतौर कलाकार अभी वह सिनेमा जगत को और कितना योगदान दे सकते हैं.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here