योगी आदित्‍यनाथ सरकार पर प्रियंका गांधी ने बोला हमला, कहा “भगवा आपका नहीं है”

0
163
CM Yogi

CM Yogi आदित्‍यनाथ सरकार पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आरोप लगाया कि यूपी पुलिस, प्रशासन योगी के बदला लेने के बयान के आधार पर कार्रवाई कर रहा.

लखनऊ:LNN:CM Yogi आदित्‍यनाथ सरकार और यूपी पुलिस पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर ज‍मकर हमला बोला.

CAA के विरोध में प्रदर्शन पर पुलिस कार्रवाई को लेकर प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा.

यह भी पढ़ें:Priyanka Gandhi in Lucknow ‘यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग’

कांग्रेस नेता ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने भगवा धारण किया है लेकिन उन्हें समझना चाहिए की ये भगवा उनका नहीं है. भगवा करुणा का प्रतीक है.

CM Yogi आदित्‍यनाथ के बदला लेने के बयान के आधार पर कांग्रेस महासचिव ने यूपी पुलिस और प्रशासन आरोप लगाया है.

प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों को धमकाया जा रहा है.

77 साल के पूर्व आईपीएस दारापुरी को उनके घर से पकड़ा गया. उनका नाम 48 लोगों की लिस्‍ट में है.

हमने राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल से इसकी शिकायत की. उन्‍होंने कहा, ‘आज सुबह हमारी तरफ से राज्यपाल को चिट्ठी भेजी गई है.

प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले दिनों फैली अराजकता के बाद उत्तर प्रदेश सरकार, प्रशासन और पुलिस ऐसे कदम उठा रही है, जिनका कोई कानूनी आधार नहीं है.

हमने इसी बारे में एक दस्तावेज तैयार कर राज्यपाल को सौंपा है’.

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि वाराणसी में भी शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे बच्‍चों को उठाकर जेल में डाला गया.

प्रियंका ने बताया कि राज्‍यपाल को दी गई चिट्ठी में हमने कई ऐसे सबूत दिए हैं,

जिससे यह दिख रहा है कि पुलिस और प्रशासन सीएम के बदला लेने के बयान पर कायम है.

यह भी पढ़ें:Congress GS priyanka gandhi ने पुलिस पर लगाया बदसलूकी का आरोप

उन्‍होंने कहा, ‘देश के इतिहास में संभवत: ऐसा पहली बार हुआ जब एक सीएम ने कहा कि बदला लिया जाएगा.

प्रियंका गांधी ने सरकार के सामने 4 मांगें रखीं. उन्‍होंने कहा कि हिंसा पर पुलिस अपनी कार्रवाई को रोके.

इसके अलावा आरोप साबित हुए बिना संपत्ति जब्‍त करने की कार्रवाई न हो. हाई कोर्ट के जज से हिंसा की जांच कराई जाए.

इससे पहले कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्यपाल से मुलाकात की.

प्रदेश में सीएए और एनआरसी के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के दौरान पुलिस की बर्बरता की न्यायिक जांच कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here