Saffron

saffron भगवा लोक सेवा के लिए धारण किया, CM योगी के ऑफिस की तरफ से ट्वीट.’विरासत में राजनीति पाने वाले और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले क्या समझें लोक सेवा’

नई दिल्ली/लखनऊ:LNN:saffron ‘भगवा’ पर पक्ष-विपक्ष की राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम योगी के वस्त्र पर निशाना साधते हुए कहा था कि भगवा हमें शांति और करुणा सि‍खाता है, बदला लेना नहीं.

सीएम की तरफ से जवाब आया है कि उन्होंने भगवा लोक सेवा के लिए धारण किया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस की तरफ से ट्वीट में कहा गया, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवा लोक सेवा के लिए धारण किया है. सब कुछ त्याग कर.

यह भी पढ़ें:Congress GS priyanka gandhi ने पुलिस पर लगाया बदसलूकी का आरोप

वे न केवल भगवा धारण करते हैं, बल्कि उसका प्रतिनिधित्व भी करते हैं.

saffron भगवा वेशभूषा लोक कल्याण और राष्ट्र निर्माण के लिए है और योगीजी उस पथ के पथिक हैं.

आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा गया, ‘संन्यासी की लोक सेवा और जन कल्याण के निरंतर जारी यज्ञ में जो भी बाधा उत्पन्न करेगा, उसे दंडित होना ही पड़ेगा.

विरासत में राजनीति पाने वाले और देश को भुला कर तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोक सेवा का अर्थ क्या समझेंगे?’

यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने मोर्चा संभाला.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रियंका गांधी पर पलटवार करते हुए सारा मामाला वोटबैंक का बताया.

यह भी पढ़ें:योगी आदित्‍यनाथ सरकार पर प्रियंका गांधी ने बोला हमला, कहा “भगवा आपका नहीं है”

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की परंपरा रही है कि नियमों को न मानना.

उन्होंने कहा कि मीडिया में कैसे बने रहे इसके लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा ही नियमों को ताक पर रखा है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश का विकास नहीं देख सकती. विकास की बात करते थे तो सपेरों का देश बताते थे.

कांग्रेस को यह नहीं पता कि भगवा क्या है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का रवैया गलत हैं.

Follow us on Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here