One-Rupee Clinic ने फिर कर दिखाया कमाल, रेलवे स्टेशन पर कराई महिला की डिलीवरी

0
74
One-Rupee Clinic

One-Rupee Clinic ने फिर कर दिखाया कमाल, रेलवे स्टेशन पर कराई महिला की डिलीवरी

मुंबई :LNN:One-Rupee Clinic के कर्मचारी वक्त पर पहुंच गए जब एक महिला ने गुरुवार सुबह मुंबई के सबसे भीड़भाड़ वाले पनवेल स्टेशन पर बच्चे को जन्म दिया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार महिला नेरुल से पनवेल की ओर जा रही थी जब बीच रास्ते में ही उसे प्रसव पीड़ा होने लगी.

हालांकि डॉक्टर और रेलवे के ‘वन रुपये क्लीनिक‘ (One-Rupee Clinic) के कर्मचारी महिला के बचाव के लिए वक्त पर पहुंच गए थे

और उसकी बच्चे को जन्म देने में मदद की.

फिलहाल, महिला और उसका बच्चा दोनों स्वस्थ हैं

और दोनों को एक अस्पताल में शिफ्ट करा दिया गया है.

यह पहला मौका नहीं है जब रेलेवे का ‘वन रुपये क्लीनिक‘ लोकल ट्रेन में सफर करने वालों के लिए मददगार साबित हुआ है.

इससे पहले पिछले महीने ही एक 29 वर्षीय महिला ने ठाणे रेलवे स्टेशन के ‘वन रुपये क्लीनिक’ पर बच्चे को जन्म दिया था.

अप्रैल महीने में भी इसी स्टेशन पर क्लीनिक द्वारा एक डिलीवरी कराई गई थी.

साल 2017 में महाराष्ट्र के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर ‘वन रुपये क्लीनिक’ बनाए गए थे.

यह भी पढ़ें:Pervez Musharraf पर राजद्रोह मामले में 28 को फैसला

इस क्लीनिक का मकसद मेडिकल इमरजेंसी में रेलवे यात्रियों की मदद करना है.

बॉम्बे हाइकोर्ट (Bombay high court) के एक आदेश के बाद सेंट्रल रेलवे

और मुंबई की एक मेडिकल फर्म ने मिलकर इस 24×7 ‘वन रुपये क्लीनिक’ की शुरुआत की.

One-Rupee Clinic क्लीनिक में रेल यात्रियों से महज एक रुपये फीस ली जाती है.

यहां ब्लड प्रेशर मुफ्त में चेक किया जाता है. साथ ही अन्य तरह के मेडिकल टेस्ट की कीमत भी बहुत कम है.

Follow us on Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here