Air quality of ncr फिर हुई जहरीली, स्मॉग की चादर छाई

0
244
Air quality of ncr

Air quality of ncr एक बार फिर से स्मॉग की चादर छाई हुई है. एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जो 300 और 250 के करीब आ चुका था, अब वह फिर से 450 के आसपास जा पहुंचा है. धीरपुर में एक्यूआई 388 है, जबकि दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास यह 382 था. इसके अलावा लोदी रोड और आईआईटी दिल्ली में यह क्रमश: 360 और 369 के स्तर पर बना हुआ है.

नई दिल्ली:LNN:Air quality of ncr, कुछ दिनों से राहत की सांस ले रहे थे, लेकिन मंगलवार की सुबह एक बार फिर से सांस लेने में परेशानी महसूस हुई.

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव समेत एनसीआर के पूरे इलाके में एक बार फिर से स्मॉग की चादर छाई हुई है.

Air quality इंडेक्स जो 300 और 250 के करीब आ चुका था, अब वह फिर से 450 के आसपास जा पहुंचा है.

सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी ऐंड वेदर फॉरकास्टिंग ऐंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक नैशनल कैपिटल में सुबह 8:30 के करीब इंडेक्स औसतन 376 के करीब रहा, जो बेहद खराब श्रेणी में माना जाता है.

यह भी पढ़ें:Salman Khan की फिल्म ‘Dabangg 3’ का गाना ‘यू करके’ हुआ रिलीज, सलमान ने गाया सॉन्ग

धीरपुर में एक्यूआई 388 है, जबकि दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास यह 382 था.

इसके अलावा लोदी रोड और आईआईटी दिल्ली में यह क्रमश: 360 और 369 के स्तर पर बना हुआ है.

मौसम में हल्की ठंडक बढ़ने और हवा में तेजी न होने के चलते इस समस्या से फिलहाल निजात मिलना भी मुश्किल लग रहा है.

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

आमतौर पर सबसे ज्यादा प्रदूषित रहने वाले आनंद विहार में एक बार फिर से एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 441 तक पहुंच गया है, जो दिल्ली में सबसे ज्यादा है.

यह भी पढ़ें:Ayodhya Final Verdict: अयोध्या मामले पर पीएम मोदी की जनता से अपील

बस अड्डा होने और दूसरे राज्यों की बसों के आने-जाने से भी यहां समस्या ज्यादा है.

यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों की सैकड़ों बसों का यहां आवागमन होता है, जो डीजल से ही चलती हैं.

आनंद विहार के अलावा दिल्ली के ही रोहिणी में इंडेक्स 440 के स्तर पर है.

गाजियाबाद पलूशन में फिर सबसे आगे. इंदिरापुरम में एयरक्वॉलिटी इंडेक्स 441 दर्ज किया गया है, जो बेहद खतरनाक है.

यही नहीं शहर के वसुंधरा में तो इसका लेवल 455 के करीब पाया गया है.

गौरतलब है कि दिवाली के बाद कई दिनों तक गाजियाबाद में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 600 से भी ज्यादा हो गया था.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here