Maharashtra: अब एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता, 24 घंटे में दावा पेश करना होगा

प्रक्रिया के अनुसार राज्यपाल ने महाराष्ट्र में तीसरा सबसे बड़ा दल होने के नाते हमें एक पत्र दिया है और हमने उन्हें सुझाव दिया है कि हमें अपने सहयोगी दल से बात करनी होगी। हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि हम जल्द से जल्द उनके पास लौटेंगे।" -जयंत पाटिल, NCP के प्रदेश अध्यक्ष

0
77

Maharashtra की राजनीति में  पल-पल नए मोड़ आ रहे हैं, शिवसेना द्वारा तय समय में सरकार बनाने का दावा पेश करने में विफल रहने के बाद राज्यपाल ने तीसरी सबसे बड़ी पार्टी एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता दिया है.

मुंबई:LNN:महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जारी राजनीतिक घटनाक्रम में सोमवार को उस वक्त नया मोड़ आ गया,

जब शिवसेना तय समय यानी रात में साढ़े सात बजे तक सरकार बनाने का दावा पेश नहीं कर सकी.

गवर्नर ने शिवसेना को और समय देने से भी इनकार कर दिया.

शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे राजभवन से निकलकर मीडिया से मिले ही थे कि राजभवन का बयान भी आ गया.

कुछ देर बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी ने तीसरी सबसे बड़ी पार्टी एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता दे दिया.

खास बात यह है कि राज्यपाल ने एनसीपी को भी दावा पेश करने के लिए 24 घंटे का समय दिया है.

एनसीपी को मंगलवार रात 8:30 तक सरकार बनाने का दावा पेश करना होगा.

राज्यपाल से मुलाकात के बाद एनसीपी नेता ने भी राज्यपाल से न्योता मिलने की पुष्टि की है,

राज्यपाल ने एनसीपी नेताओं से करीब 15 मिनट तक बात की.

राज्यपाल से मिलने वाले नेताओं में छगन भुजबल, जयंत पाटिल और अन्य सीनियर नेताओं के अलावा अजीत पवार भी मौजूद थे,

NCP के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा,

‘प्रक्रिया के अनुसार गवर्नर ने हमें तीसरी सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते पत्र दिया है (सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए).

यह भी पढ़ें:SC Ayodhya Verdict: विवादित ढांचे की जमीन हिंदुओं को

हमने उनसे कहा है कि हम अपनी सहयोगी पार्टी से इस संबंध में चर्चा करेंगे और जल्द से जल्द उन्हें इस बारे में बताएंगे.

दावा पेश करने का समय मंगलवार रात 8:30 बजे तक का है.’

बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के साथ ही राष्ट्रपति शासन के हालात को टालने के लिए अब कांग्रेस और एनसीपी ने सक्रियता बढ़ाई है.

राज्यपाल से सरकार बनाने का दावा पेश करने का पत्र मिलने के बाद एनसीपी ने मंगलवार दोपहर 11 बजे कोर ग्रुप की अहम बैठक बुलाई है.

उधर, एनसीपी की सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने भी अपने सीनियर नेताओं की मंगलवार सुबह 10 बजे बैठक बुलाई है.

माना जा रहा है कि मंगलवार शाम तक दोनों दल शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने पर कोई फैसला ले सकते हैं.

एनसीपी के सीनियर नेता नवाब मलिक ने कहा, ‘हमें गवर्नर ने सरकार बनाने के लिए बुलाया गया है.

राज्यपाल से पत्र मिलने के बाद हम कांग्रेस पार्टी के साथ बातचीत करेंगे

. हमारी चर्चा महाराष्ट्र को स्थायी सरकार देने पर होगी.

यह भी पढ़ें:Salman Khan की फिल्म ‘Dabangg 3’ का गाना ‘यू करके’ हुआ रिलीज, सलमान ने गाया सॉन्ग

इससे पहले महाराष्ट्र गवर्नर की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया,

‘शिवसेना के प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने की इच्छा जाहिर की.

हालांकि वे अपने समर्थन में कोई पत्र नहीं दे पाए.

उन्होंने अपना समर्थन पत्र देने के लिए तीन दिन के समय की मांग के साथ एक पत्र दिया.

राज्यपाल ने शिवसेना को और समय देने में असमर्थता जाहिर की’.

यह भी पढ़ें:Ayodhya Final Verdict: अयोध्या मामले पर पीएम मोदी की जनता से अपील

राज्यपाल से मिलने के बाद आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘रविवार शाम बीजेपी द्वारा सरकार बनाने से इनकार करने के बाद,

राज्यपाल की तरफ से हमारे पास एक लेटर आया.

इस लेटर में हमसे 24 घंटे के भीतर सरकार बनाने की इच्छा के बारे में पूछा गया.

आज सोमवार को हमने अपनी इच्छा के बारे में राज्यपाल को सूचित कर दिया.

दावा पेश करने के लिए हमने उनसे दो दिन का समय मांगा है.

उन्होंने दो दिन का समय देने से इनकार कर दिया है. हालांकि अधिकारिक तौर पर हमारा दावा अभी तक खारिज नहीं हुआ है.’

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here