sensex 792.82 अंक का गोता लगाकर हुआ बंद,निफ्टी में भारी गिरावट

0
240
Sensex

sensex कारोबार बंद होने के समय 792.82 अंक 38,720.57 पर बंद हुआ. वहीं एनएसई निफ्टी 252.55 अंक की भारी गिरावट के साथ 11,558.60 अंक पर बंद हुआ.

बई:LNN:sensex शुक्रवार को बजट पेश होने के बाद से शेयर बाजार में जारी गिरावट के कारण शेयरों में निवेश करने वालों की संपत्ति में 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की चपत लग चुकी है.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसईमुं) में लिस्टेड सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन या मार्केट कैप) सोमवार को 11:40 बजे तक घटकर 148.43 लाख करोड़ रुपये हो गया,

जो शुक्रवार को कारोबार शुरू होने तक 153.58 लाख करोड़ रुपये था.

यह भी पढ़ें:Home Minister amit shah अनंतनाग हमले में शहीद इंस्पेक्टर के परिवार से मिले

sensex कारोबार बंद होने के समय सेंक्स 792.82 अंक का गोता लगाकर 38,720.57 पर बंद हुआ.

वहीं एनएसई निफ्टी 252.55 अंक की भारी गिरावट के साथ 11,558.60 अंक पर बंद हुआ.

इडबी कैपिटल मार्केट्स के रिसर्च हेड ए के प्रभाकर ने कहा, ‘बजट में कुछ था नहीं और मार्केट को उससे कुछ फर्क नहीं पड़ा,

लेकिन जब कुछ बदलावों के कारण विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआईज) के लिए लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स बढ़ गया तो मार्केट को यह रास नहीं आया.

यह भी पढ़ें:Hd Kumaraswamy की कर्नाटक सरकार पर गंभीर संकट

बायबैक टैक्स और कुछ वर्षों के बाद पब्लिक शेयरहोल्डिंग्स बढ़ाने की योजना ने भी निवेशकों का मूड खराब कर दिया’.

सालाना करोड़ों में कमाने वाले अति धनाढ्य वर्ग पर इनकम टैक्स सरचार्ज बढ़ाने के बजट प्रस्ताव से 2 हजार विदेशी फंड्स प्रभावित हुए हैं.

सोमवार को कारोबारी अवधि के पूर्वार्ध में sensex के बड़े शेयरों में शामिल एचडीएफसी बैंक,  ऐंड टुएलऐंब्रो (डटी),

आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनैंस, कोलार्सनटक महिंद्रा बैंक और ऐक्सिस बैंक में मिलाजुला कर 400 अंकों की गिरावट आ गई.

बिकवाली की ऐसी बयार चली कि हीरो मोटोकॉर्प, पीएनबी, इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन

और दिलीप बिल्डकॉन जैसी कंपनियों के शेयरों के भाव में वर्ष की सबसे बड़ी गिरावट आ गई.

वहीं, बजाज फाइनैंस और बैंक ऑफ इंडिया को वर्ष की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट का मुंह देखना पड़ा.

सैमको सिक्यॉरिटीज के रिसर्च हेड उमेश मेहता ने कहा,

‘देश की सुस्त पड़ी आर्थिक वृद्धि को दोबारा गति देने के उपाय बजट में नहीं किए गए.

इसी ने मुख्य रूप से बाजार को झटका दिया.’

बहरहाल, 3:09 बजे तक sensex 814.60 अंक (2.06%) की गिरावट के साथ 38,694.62 ,

जबकि निफ्टी 263.75 अंक (2.23%) टूटकर 11,547.40 अंक पर फिसल गया था.

हालांकि, निफ्टी का आज निम्नतम स्तर 11,523.30 रहा जिसे उसने 2:24 बजे 247.10 अंक खोकर प्राप्त किया था.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here