Air Strike: पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की:India

0
150

Air Strike:पाकिस्तानी वायुसेना के विमान को एयरफोर्स ने मार गिराया

New Delhi:LNNAir Strike द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई के बाद दोनों देशों की सीमाओं पर जबरदस्त तनाव है.

आज पाकिस्तानी वायुसेना के विमान भारतीय सीमा में घुसे, इनमें से एक विमान को एयरफोर्स ने मार गिराया है.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आज संक्षिप्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया,

‘हमने विश्वसनीय सबूतों के आधार पर पाकिस्तान में जैश के ठिकानों पर हमला किया था.

यह भी पढ़ें:Indian Air Strikes:गुलाम कश्मीर में जैश के कई आतंकवादी, ट्रेनर और कमांडर मारे गए

‘पाकिस्तान ने हमारे सैन्य संस्थानों को निशाना बनाने की कोशिश की.

पाकिस्तान भारतीय वायुसेना के पायलट को सुरक्षित लौटाए:भारत

हमने पाकिस्तान के प्रयास को असफल करते हुए उसके एक विमान को मार गिराया .

पाकिस्तान ने कहा है कि पायलट उनके कब्जे में है.हम तथ्य की जांच कर रहे हैं’.

भारत ने कहा है कि पाकिस्तान भारतीय वायुसेना के पायलट को सुरक्षित लौटाए.

प्रवक्ता ने कहा कि हमें जानकारी मिली थी कि जैश भारत में आतंकी हमला करना चाहता था.

इसके खिलाफ भारत ने वायुसेना का इस्तेमाल किया था.

उन्होंने कहा, ‘भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान एयरफोर्स के विमान को डिटेक्ट किया और तुरंत जवाब कार्रवाई की.

हमारे जवानों ने पाकिस्तान एयरफोर्स के विमान को आकाश से पाकिस्तान की जमीन में नीचे गिरते देखा.

इस संघर्ष में दुर्भाग्य से हमारा भी एक मिग 21 विमान नष्ट हो गया.

इसके पहले सीमाओं पर तनाव के मद्देनजर बंद किए गए जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब आदि राज्यों के 9 एयरपोर्ट्स को खोला दिया गया.

डीजीसीए ने विमानों का परिचालन फिर से बहाल करने के आदेश दिए.

इंटरनैशनल रूट्स पर जा रहे एयर इंडिया के विमानों ने पाकिस्तान के रास्ते से होकर जाना बंद कर दिया .

गल्फ,यूरोप और अमेरिका के लिए एयर इंडिया करता है पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल.

पीएम मोदी की एनएसए अजीत डोभाल समेत देश के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक के बाद

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने फिर से भारत और पाकिस्तान को संयम बरतने की सलाह दी है.

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि आज जम्मू-कश्मीर के बडगाम में हुए विमान हादसे से उसका कोई लेना-देना नहीं.

जब अमेरिका पाकिस्तान में ओसामा को मार सकता है तो कुछ भी संभव है: अरुण जेटली

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तान में भारत की कार्रवाई पर कहा, ‘जब अमेरिका के नेवी सील कमांडो ऐबाटाबाद से

अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मारकर अपने साथ ले जा सकती है तो आज कुछ भी संभव है.

उन्होंने कहा, ‘तो क्या हम नहीं कर सकते. यह केवल कल्पना होती थी, इच्छा होती थी, आज तो वह भी संभव है.’

उधर पाक आर्मी ने मीडिया से भी अपील करते हुए कहा कि वस्तुनिष्ठ तरीके से ही रिपोर्टिंग करें.

पाकिस्तानी सेना ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय में अलग-थलग पड़ने की खबरों के

बीच विश्व से मदद की अपील करते हुए क्षेत्र में शांति बहाल करने की मांग की.

पाक सेना ने F-16 के गिराए जाने की भारत की खबरों को सिरे से नकारते हुए

कहा कि हमने आज की कार्रवाई में F-16 का प्रयोग भी नहीं किया है.

पाकिस्तानी आर्मी का आरोप है कि भारत के दो वायुसेना के जहाजों को हमने अपने कब्जे में लिया

2 पायलट को भी हिरासत में लिया एक पायलट के जख्मी होने और इलाज कराने की भी बात की.

पाक सेना का कहना है कि हमने 6 टारगेट चुने और उन पर अटैक किए.

और जिम्मेदारी के साथ लक्ष्य पर निशाना किया, लेकिन किसी स्थानीय नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचाया.

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर पाकिस्तानी सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब देने का दावा किया.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here