Bollywood Actress Sridevi Funeral: कल 3 बजे के बाद होगा अंतिम संस्कार

0
309
Bollywood Actress Sridevi

Bollywood Actress Sridevi की दुबई के होटल के बाथटब में गिरकर डूबने से हुई मौत

नई दिल्ली:LNN: दुबई से 3 दिन बाद Bollywood Actress Sridevi का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंच चुका है.

मुंबई में Bollywood Actress Sridevi का पार्थिव शरीर उनके लोखंडवाला स्थित घर लाया गया. उनके घर पर काफी भीड़ जमा है.

सूत्रों के अनुसार Sridevi का अंतिम संस्कार कल दोपहर साढ़े 3 बजे विले पार्ले के सेवा समाज शव दाह गृह में किया जाएगा.

Sridevi के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए सुबह मुंबई के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा जाएगा.

बॉलीवुड अभिनेत्री की दुबई के होटल के बाथटब में गिरकर डूबने से हुई मौत की जांच पूरी होने के बाद मामले को बंद कर दिया गया है.

श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को दुबई में हुआ था

दुबई अभियोजक ऑफिस ने घोषणा की. इसके बाद Sridevi का पार्थिव शरीर परिवारवालों को सौंपा गया .

यह भी पढ़ें: Sridevi death mystery: आज नहीं हो पाएगा श्रीदेवी का अंतिम संस्कार

इससे पहले, क्लीयरेंस पाने के लिए कपूर परिवार को औपचारिकताएं पूरी करने में काफी समय लगा.

पार्थिव शरीर चार्टड प्लेन से मुंबई भेजा लाया गया. Sridevi का निधन 24 फरवरी को दुबई में हुआ था.

मालूम हो कि, श्रीदेवी अपने परिवार के साथ दुबई में एक शादी अटेंड करने गई थीं.

शनिवार शाम दुबई के होटल जुमैरा अमीरात टॉवर्स में Sridevi की अचानक हुई मौत के मामले में एक नया मोड़ आया है.

पहले कहा जा रहा था कि श्रीदेवी का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ है.

लेकिन रिपोर्ट में जानकारी दी गई कि उनकी मौत शनिवार की रात बाथटब में दुर्घटनावश डूबने से हुई थी.

अभिनेत्री श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंच ने पर भीड़ की वजह से एयरपोर्ट से दूसरे गेट से शव ले जाया गया.

एयरपोर्ट पर राज्य सभा सांसद अमर सिंह व परिवार के अन्य 6 सदस्य मौजूद थे.

दुबई से स्पेशल विमान में श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचा.

खलीज टाइम्‍स के मुताबिक श्रीदेवी के केस को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया गया.

बल्‍कि दुबई के आम कानून के तहत सारी प्रकिया पूरी की गई.

बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर ने श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि सबसे ज्यादा दुख की बात यह है कि वह अपनी बेटी जाह्नवी को लॉन्च होते नहीं देख सकीं.

उन्होंने कहा, ‘पूरे परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.’

Follow us on Facebook.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here