Prime Minister Modi targets CM Siddaramaiah’s government: सिद्धरमैया की नहीं सीधारूपैया की सरकार

0
156
Prime Minister Modi

Prime Minister Modi बीएस येदियुरप्पा के जन्मदिन में हुये शामिल

नई दिल्ली:LNN: बीएस येदियुरप्पा के जन्मदिन पर Prime Minister Modi कर्नाटक के दावणगेरे में थे.

Prime Minister Modi ने इस मौके पर आयोजित रैली में कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार पर भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर निशाना साधा.

प्रधानमंत्री लगातार कर्नाटक के दौरे में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस की सरकार को निशाने पर ले रहे हैं.

Prime Minister Modi ने कहा ‘कर्नाटक में सिद्धरमैया की सरकार नहीं सीधारुपैया की सरकार चल रही है.

हर काम में सीधा रुपैया वाला कल्चर है,अब सीधा रूपैया जाना चाहिए. एक आमदनी की सरकार आनी चाहिए.

उनका आरोप था कि भारत सरकार ने कर्नाटक के विकास के लिए बहुत पैसा दिया है.

लेकिन जमीन पर काम नजर नहीं आ रहा है. हर दफ्तर में तो यहां सीधा रूपैया चलता है.

प्रधानमंत्री ने यूपीए सरकार के कार्यकाल से अपनी सरकार की तुलना करते हुए कर्नाटक दिए गए पैसे का जिक्र किया.

कि एनडीए सरकार में दो लाख करोड़ रुपए मिलता है.

किसानों के मुद्दे पर मोदी के निशाने पर कांग्रेस और नेहरू-गांधी परिवार

यूपीए सरकार में फिनांस कमीशन की तरफ से कर्नाटक को 73000 करोड़ रुपए दिए जाते थे.

Prime Minister Modi का दावा था कि केंद्र सरकार की तरफ से कर्नाटक में 21400 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है.

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि नेशनल हेल्थ मिशन के तहत भेजी गई 500 करोड़ रुपए की रकम आज भी कर्नाटक में खर्च नहीं हो पा रही है.

उन्होंने राज्य सरकार पर 400 करोड़ रुपए सर्व शिक्षा अभियान और माध्यमिक शिक्षा अभियान में,

जबकि 80-90 करोड़ रुपए तकनीकी शिक्षा के लिए खर्च नहीं करने का आरोप लगाया.

2022 तक किसानों की आमदनी दोगुना करने का दावा करने वाले Prime Minister Modi ने किसानों को भी लुभाने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें: Sridevi death mystery: आज नहीं हो पाएगा श्रीदेवी का अंतिम संस्कार

Prime Minister Modi ने दावा किया गया कि राज्य के किसानों की भलाई के तहत इस बार बजट में जो कदम उठाया गया है उसका सीधा असर किसानों की आमदनी पर पड़ेगा.

उन्होंने कहा बीजेपी इस बात के लिए दशकों से काम कर रही है कि भारत का भाग्य बदलना है.

तो भारत के गांवों और किसानों का भाग्य बदलना होगा. हमारी हर योजना में किसानों-कृषि पर ही जोर रहा है.

एक चायवाला 48 महीने के भीतर एमएसपी के भीतर लागत को डेढ़ गुना कर दिया

प्रधानमंत्री फसल योजना का फायदा बताते हुए उन्होंने कहा कि हर तरह से बीमा मिलता है. जिससे फसल बर्बाद ना हो.

किसानों के मुद्दे पर मोदी के निशाने पर कांग्रेस और नेहरू-गांधी परिवार था.

मोदी ने कहा कि ‘एक परिवार 48 साल तक शासन किया, लेकिन, कुछ नहीं कर पाया.

एक चायवाला 48 महीने के भीतर एमएसपी के भीतर लागत को डेढ़ गुना कर दिया.

48 साल तक एक परिवार ने नहीं दिया वो हमने कर दिया.’

कांग्रेस कर्नाटक में पांच साल से सत्ता में है.

मोदी को लगता है कि कांग्रेस के सिद्धारमैया के शासन की असफलता के मुद्दे राज्य सरकार को हटाया जा सकता है.

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here