Yogi Cabinet Expansion: ओपी राजभर योगी कैबिनेट में होंगे शामिल,कैबिनेट का विस्तार 5 मार्च को

0
127
Yogi cabinet expansion

Yogi Cabinet Expansion: सीएम योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में कल शाम पांच बजे विस्तार हो सकता है. यह जानकारी सूत्रों से मिली है.

Yogi Cabinet Expansion:सूत्रों के मुताबिक यूपी में कल होने वाले मंत्रिमंडल के विस्तार में जिन लोगों की शपथ होने वाली है उसमें ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान शामिल हैं.

ओमप्रकाश राजभर बन सकते हैं कैबिनेट मंत्री

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को ओमप्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं.

वहीं रालोद के खेमे से एक दो मंत्री बनाए जा सकते हैं. बीजेपी के खेमे से एक- दो और मंत्री हो सकते हैं.

अनिल कुमार बन सकते हैं मंत्री

योगी मंत्रिमंडल में आरएलडी से एक मंत्री बनने की चर्चा तेज है.

मुजफ्फरनगर की पुरकाजी विधानसभा सीट से आरएलडी विधायक अनिल कुमार मंत्री बन सकते हैं.

राज्य में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है,

सोमवार को जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी ने लोकसभा की दो सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है.

इसमें बिजनौर सीट से चंदन चौहान को टिकट दिया है.

वहीं बागपत सीट से डॉ राजकुमार सांगवान को उम्मीदवार बनाया गया है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विकास प्राधिकरणों को आम आदमी की सुविधा को प्राथमिकता देने के साथ ही इस बात पर जोर दिया कि प्राधिकरणों को आय की नई संभावनाएं तलाशनी होंगी.

सोमवार को मुख्‍यमंत्री योगी ने अपने सरकारी आवास पर सहारनपुर, मिर्जापुर, बांदा, बस्ती,

अमरोहा और फिरोजाबाद की महायोजना-2031 के प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया

और नियोजित विकास के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

योगी के हवाले से सरकारी बयान में कहा गया है कि विकास प्राधिकरणों का उद्देश्य सुनियोजित,

संतुलित और तेज विकास को दिशा देना है.

आम आदमी की सुविधा की हिदायत के साथ योगी ने जोर देते हुए कहा कि ‘सभी विकास प्राधिकरणों को आय की नई संभावनाएं तलाशनी होंगी.”

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here