Jayant Chaudhary RLD : दो लोकसभा और एक विधान परिषद की सीट पर RLD उम्‍मीदवारों का ऐलान

0
103
Jayant Chaudhary RLD

Jayant Chaudhary RLD : नई दिल्‍ली : Lok Sabha Elections 2024 के लिए भाजपा उम्‍मीदवारों की पहली सूची आने के बाद अब राष्ट्रीय लोक दल ने भी उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों के लिए उम्‍मीदवारों का ऐलान कर दिया है.

आरएलडी हाल ही में औपचारिक रूप से एनडीए में शामिल हुई थी,

जिसके बाद उसने गठबंधन में मिली दोनों सीटों पर अपने उम्‍मीदवारों की घोषणा की है.

साथ ही उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए गठबंधन में मिली एक सीट पर भी प्रत्‍याशी घोषित कर दिया है.

Jayant Chaudhary RLD : जयंत चौधरी के नेतृत्‍व वाली आरएलडी ने बिजनौर लोकसभा सीट से चंदन चौहान को टिकट दिया है तो बागपत से राजकुमार सांगवान को प्रत्याशी बनाया है.

वहीं विधान परिषद के लिए आरएलडी ने योगेश नौहार (चौधरी) पर विश्‍वास जताया है.

साफ है कि जयंत चौधरी और उनकी पत्‍नी चारु चुनाव नहीं लड़ेंगे.

जयंत चौधरी ने एक्‍स पर कहा, “राष्ट्रीय लोकदल का झंडा बुलंद रखने वाले ये तीनों प्रतिनिधि आपके सहयोग और आशीर्वाद से सदन पहुंचकर किसान, कमेरा और विकास की बात करेंगे!”

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 13 सीटों के लिए 21 मार्च को चुनाव होना है.

इसमें 10 सीटें बीजेपी को और 3 सीटें सपा को जा सकती हैं.

Jayant Chaudhary RLD: बीजेपी-आरएलडी गठबंधन में आरएलडी को 2 लोकसभा सीटों के अलावा मंत्रीपद और एक विधान परिषद सीट दी गई है.

इससे पहले, भाजपा ने अपनी पहली सूची में 195 उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान किया था.

इनमें उत्तर प्रदेश की 51 सीटों के लिए उम्‍मीदवारों के नाम शामिल हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में भाजपा, एनडीए में अपने सहयोगियों के लिए 6 सीटे छोड़ेगी.

अपना दल और आरएलडी के लिए 2-2 और एक-एक सीट निषाद पार्टी

और ओमप्रकाश राजभर की पार्टी को देने पर सहमति बनी है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here