Dantewada Naxalite Attack: नक्सली IED ब्लास्ट में 10 जवान शहीद

0
57
Dantewada Naxalite Attack

दंतेवाड़ा:Dantewada Naxalite Attack: दंतेवाड़ा जिले में बुधवार 26 अप्रैल को नक्सली हमले में डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के 10 जवान शहीद हो गए. एक ड्राइवर की भी मौत हो गई है.

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों (Naxals) ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया था.

इनकी टीम बारिश में फंसे सुरक्षा बलों को रेस्क्यू करने जा रही थी.

इसी दौरान नक्सलियों ने IED ब्लास्ट में पुलिसकर्मियों का वाहन उड़ा दिया.

Dantewada Naxalite Attack:नक्सली हमला दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में अरनपुर-समेली के बीच हुआ. यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई है.

इसी मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने वाहन पर बम फेंका था. इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है.

जिस वाहन से जवान क्षेत्र में गए थे, हमले में उसके परखच्चे उड़ गए.

शहीद जवानों के शव भी बिखड़े हुए देखे गए. घटनास्थल पर विस्फोट के बाद 10-12 फीट गहरा गड्ढा बन गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, नक्सलियों ने 50 किलो आईईडी का इस्तेमाल किया था.

पुलिस की तीसरे नंबर की गाड़ी को निशाना बनाया गया था.

विस्फोट से बाकी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा.

नक्सली हमले में शहीद होने वालों में प्रधान आरक्षक जोगा सोढ़ी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी, लखमू मरकाम, नव आरक्षक जोगा कवासी,

नव आरक्षक हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम जगदीश कवासी और गाड़ी के ड्राइवर धनीराम यादव शामिल हैं.

Dantewada Naxalite Attack: बताया जा रहा है कि वाहन में 25 से 30 जवान सवार थे.घायल जवानों को जिला अस्पताल लाने के लिए चार एंबुलेंस को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है.

घटना के बाद एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं.
बस्तर में नक्सलियों का TCOC (टैक्टिकल काउंटर अफेंसिव कैंपेन) चल रहा है.

नक्सली इस दौरान अक्सर कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं.

TCOC को देखते हुए फोर्स भी अलर्ट मोड पर है. बस्तर के सभी जिलों में जवानों को सर्चिंग के लिए भेजा जा रहा है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमले पर दुख जताया है.

उन्होंने कहा- ‘शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा.’

वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दंतेवाड़ा नक्सली हमले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर बात की. गृहमंत्री ने सीएम को हर संभव सहायता देने की बात कही है.

हमले के बाद बस्तर में किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

ये दोनों यात्री ट्रेनें आज दंतेवाड़ा से आगे किरंदुल नहीं जाएगी.

हालांकि, किरंदुल से लौह अयस्क लेकर विशाखापट्टनम तक मालगाड़ियों की आवाजाही बरकरार रहेगी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here