Atiq Ahmad Killed:अतीक अहमद की हत्या,गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ

0
133
Atiq Ahmad Killed

प्रयागराज:Atiq Ahmad Killed:अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस की भारी तैनाती के बीच प्रयागराज में हत्या कर दी गई.

Atiq Ahmad Killed:हमले में तीन लोगों शामिल थे. तीनों को हत्या के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस लगातार तीनों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने बताया कि तीनों मीडियाकर्मी बनकर आए थे.

घटना शाम 8 बजे के करीब हुई. पुलिस ने बताया है कि घटना में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

घटना के बाद सीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

तनाव को देखते हुए प्रयागराज में कुछ क्षेत्रों में प्रशासन ने इंटरनेट को बंद कर दिया है.

वहीं अतीक अहमद की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कोर्ट से कस्टडी में मिलते ही मारने का प्लान बनाया गया था. मीडिया चैनल की तरह एक नया माइक अरेंज किया गया था.

मीडिया कर्मी बनकर लवलेश, सन्नी, अरुण नाम के लोग लगातार मीडिया कवरेज के दौरान साथ घूम रहे थे.

प्रयागराज में शनिवार की रात को मेडिकल के दौरान जैसे ही जब मीडिया बाईट लेने की कोशिश में था,

तभी फ़ायरिंग की क्योंकि मीडिया के सामने रुके थे.

गोलीबारी की घटना कैमरे में दर्ज हुई है क्योंकि मेडिकल जांच के लिए पुलिस द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाने के दौरान मीडियाकर्मी उनके साथ चल रहे थे.

हमले की घटना कैमरे में कैद हुई है. हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की.

सीएम योगी ने घटना के बाद तुरंत उच्‍चस्‍तरीय बैठक बुलाई और पूरे मामले की उच्‍चस्‍तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

मुख्‍यमंत्री ने तीन सदस्‍यीय जांच आयोग के गठन के निर्देश भी दिए हैं.

इस मामले में तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

 

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here