अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump कोर्ट में बोले ‘मैं बेकूसर’

0
389
Donald Trump

न्यूयॉर्क:Donald Trump:अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को मैनहेट्टन की अदालत में पेश हुए.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मंगलवार (4 अप्रैल) को गिरफ्तार किया गया.

डोनाल्ड ट्रंप आपराधिक मामले की सुनवाई के लिए मैनहट्टन की अदालत पहुंचे थे.

पूर्व राष्ट्रपति पर एडल्ट स्टार केस में न्यूयॉर्क ग्रैंड ज्यूरी ने आपराधिक केस चलाने को मंजूरी दी थी.

Donald Trump की गिरफ्तारी और इससे पहले कोर्ट में पेश होने को लेकर दुनिया भर में चर्चाएं हो रही हैं.

हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर किन अपराधों में डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट में पेश होना पड़ा है.

कोर्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को बेकूसर बताया है. ट्रंप ने दोषी न होने की दलील दी.

उन्होंने हेरफेर के 34 मामलों को गलत बताया. कोर्ट की कार्रवाई के बाद ट्रंप अपनी ओर से बयान जारी करेंगे.

आज हम आपको डोनाल्ड ट्रंप पर लगे तमाम आरोपों के बारे में बताने जा रहे हैं.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने 2016 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान

पॉर्न फिल्मों की एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स अपना मुंह बंद रखने के लिए 1,30,000 डॉलर दिए थे.

ट्रंप ने ये पैसे अपने वकील माइकल कोहेन के जरिए दिए थे.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खास बात ये है कि ऐसा करना गैर कानूनी नहीं है.

लेकिन समस्या ये है कि ट्रंप ने कोहेन को ये पैसे दिए तो रिकार्ड में इसका जिक्र कानूनी फीस के तौर पर किया गया.

इसका मतलब कि ट्रंप बिजनेस रिकार्ड में फर्जीवाड़ा कर रहे थे.

इसे सरल शब्दों में कहें तो औपचारिक तौर पर आरोप लगाना होता है.

अभियोजक ऐसे किसी व्यक्ति के खिलाफ आरोप दाखिल करते हैं जिसके बारे में वो मानते हैं कि उसने अपराध किया है.

इसमें आरोपों की मोटी मोटी जानकारी होती है .

ट्रंप पर जो आरोप लगाए जा सकते हैं वो गंभीर अपराध की श्रेणी में आ सकते हैं.

इसे felony कहते हैं जिसमें एक साल या उससे अधिक की जेल हो सकती है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here