कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी

0
130
corona wave

नई दिल्ली: corona cases: कोरोना से संक्रमित मरीजों के ताजा आंकड़ों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है.

corona cases:केंद्र सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले महीने की 10 और 11 तारीख को पूरे देश में मॉक ड्रिल कराने का फैसला किया है.

इस मॉक ड्रिल में कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा.

बता दें कि केंद्र सरकार ने विभिन्न राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार के साथ बैठक की.

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने राज्यों को कोरोना को लेकर सचेत भी किया है.

केंद्र ने राज्यों से RTPCR टेस्टिंग बढ़ाने की भी सलाह दी है.

कोरोना की टेस्टिंग भी बढ़ाने की बात कही गई है.

केंद्र इस बैठक में राज्यों से ज्यादा ज्यादा वैक्सीनेशन करने पर भी जोर देने को कहा है.

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बीते 24 घंटों में 1805 नए मामले सामने आये हैं,

corona case ये रविवार को सामने आए 1890 केस से कम है, लेकिन कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे मामलों ने चिंता बढ़ा दी है.

इस बीच दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में शहर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच

इससे निपटने की तैयारियों का आकलन करने के लिए रविवार को पूर्वाभ्यास किया गया.

इधर, महाराष्‍ट्र में भी कोरोवा वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

रविवार को महाराष्‍ट्र में कोविड-19 के 397 नए मामले दर्ज किए गए.

इसके बाद देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्‍सा बढ़कर 10,300 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 5,30,831 के पार चली गई है.

दैनिक संक्रमण दर 3.19 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.29 प्रतिशत है.

कोविड-19 के कुल मामले 4.47 करोड़ (4,47,05,952) हो गए हैं.

मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है,

जबकि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत है.

अबतक 4,41,64,815 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अबतक कोविड रोधी टीके की 220.65 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here