UP Budget 2023:सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग

0
181
UP Budget 2023

लखनऊ:UP Budget 2023:यूपी विधानसभा के अंदर 25 फरवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बीच जुबानी जंग की हुई.

विधानसभा के अंदर सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य के सुरक्षा को लेकर बोल रहे थे कि राज्य के अंदर लोग सुरक्षा व्यवस्था की बात करते हैं.

इतने में सामने से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आपको शर्म आनी चाहिये.

जिसके बात सीएम योगी आदित्यनाथ ने पटलवार कर दिया.

UP Budget 2023:सीएम योगी ने अखिलेश यादव को कहा कि शर्म तो तुम्हें आई चाहिये कि अपने पिता का सम्मान नहीं कर पाये.

उन्होंने पूछा कि मुझे किस बात की शर्म करनी चाहिये.

ये भी पढ़ें:UP Budget 2023: Rajyapal Go Back’ के साथ विधानसभा सत्र की हंगामेदार शुरुआत

इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर कहा कि ये किस प्रकार का आचरण है.

सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच लगातार बहस हो रही थी.

प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या को लेकर भी दोनों में जोरदार बहस हुई.

इस दौरान भी सीएम योगी आदित्यनाथ गुस्से में नजर आये.

सीएम योगी कह रहे थे कि राज्य में गुंडे और माफिया सपा के द्वारा ही पाले हुए हैं.

सीएम योगी की इसी बात पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव भड़क गए थे.

इस दौरान सपा के विधायकों ने जमकर हंगामा किया था,

इस दौरान सीएम योगी ने अतीक अहमद को सपा द्वारा पोषित बताया.

सदन में बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल की हत्या की मामला सदन में उठाया.

उन्होंने सवाल पूछा कि प्रयागराज जहां हाईकोर्ट है,

वहां दिनदहाड़े शूटिंग हो रही और गोलियां चल रही है, मुख्य गवाह की हत्या हो रही है.

उन्होंने सदन में पूछा कि पुलिस प्रदेश में क्या कर रही है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here