Budget 2023 – जानें क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा

0
727
Budget 2023

नई दिल्‍ली : Budget 2023 :  बजट में आम लोगों की निगाहें आमतौर पर इस बात पर रहती हैं कि कौन-सी चीज सख्‍ती हुई और कौन-सी महंगी. सरकार हर साल कुछ चीजों पर कर और आयात शुल्‍क घटती-बढ़ाती है.

इसका प्रभाव कई चीजों पर पड़ता है. इस बार भी कई चीजें सस्‍ती और महंगी हुई हैं.

निर्मला सीतारमण ने बजट में समाह के प्रत्‍येक वर्ग का ध्‍यान रखने की कोशिश की है.

Budget 2023 : ये हुआ सस्‍ता

  • कुछ मोबाइल पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी में राहत
  • इलेक्ट्रिक कार भी होंगी सस्ती. लिथियम आयन बैटरी के आयात पर कस्टम ड्यूटी में छूट दी गई है.
  • टीवी सस्ता होगा. इम्पोर्ट ड्यूटी कम होगी. इलेक्ट्रिकल सामान भी सस्ता होगा.
  • टेलीविजन के ओपन सेल के कलपुर्जों पर सीमा शुल्क घटाकर 2.5 प्रतिशत किया गया है.
  • मोबाइल के पार्ट्स के दाम भी कम होंगे, क्योंकि कस्टम ड्यूटी कम की गई है.
  • लैब-निर्मित हीरे के सीड्स पर कस्टम ड्यूटी में छूट.
  • रबर में भी ड्यूटी कम की गई है.
  • खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे.

ये हुआ महंगा

  • चांदी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है. इसका मतलब है कि चांदी कुछ महंगी होगी. यानि सोना चांदी और हीरा महंगा होगा.
  • सिगरेट महंगी होगी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here