Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने किया खुलासा एक्सीडेंट की वजह नींद नहीं, बल्कि…

0
2575
Rishabh Pant

Rishabh Pant: क्रिकेटर ऋषभ पंत की स्थिति में अब काफी सुधार है और डॉक्टर्स ने अभी तय नहीं किया है कि उन्हें किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करना है या नहीं.

पंत के पारिवारिक मित्रों और अन्य ने अस्पताल में उनसे मुलाकात के बाद यह बात कही.

Rishabh Pant:घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत को राजधानी देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम पंत का इलाज कर रही है.

टीम में सर्जन, ऑर्थोपेडिक सर्जन समेत कई विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हैं.

अस्पताल प्रबंधन सीधे परिजनों और बीसीसीआई से ही इलाज के संबंध में जानकारी साझा कर रहा है.

पंत की मां सरोज पंत और लंदन से आई बहन साक्षी अस्पताल में उनके साथ हैं.

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक श्याम शर्मा,

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर ने यहां मैक्स अस्पताल में Rishabh Pant से मुलाकात की.

परिवार के साथ अस्पताल में लगातार बने हुए उमेश कुमार ने कहा कि उन्हें किसी और अस्पताल में शिफ्ट करने की फिलहाल तो कोई योजना नहीं है.

उनकी हालत में कल से काफी सुधार आया है.

उन्होंने कहा कि उनके माथे की प्लास्टिक सर्जरी शुक्रवार को ही कर ली गई. पहली ड्रेसिंग आज हुई है.

Rishabh Pant उस समय बाल बाल बच गए जब उनकी लक्जरी कार ने शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली.

वह अपनी मां को सरप्राइज देने के लिये रूड़की जा रहे थे.

उमेश कुमार ने कहा कि बीसीसीआई के डॉक्टर लगातार मैक्स अस्पताल के डॉक्टर्स के संपर्क में हैं

और इस बारे में फैसला लेंगे कि उन्हें कहीं और शिफ्ट करने की जरूरत है या नहीं.

वहीं श्याम शर्मा ने पंत से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि यहां डॉक्टर्स द्वारा पंत की अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है.

बीसीसीआई भी उनके संपर्क में है, उनकी हालत पर ताजा जानकारी ले रहा है.

फिलहाल उन्हें यहीं रखा जाएगा.

दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने ऋषभ पंत से मुलाकात के बाद ये जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि ऋषभ ने उन्हें बताया है कि नींद आने से नहीं बल्कि गड्ढे से बचाने के चक्कर में ऋषभ की कार अनियंत्रित हुई थी.

वहीं, बीसीसीआई की टीम तीन सदसीय टीम भी यहां पहुंची थी.

अस्पताल से बाहर निकलने के बाद अनिल कपूर ने कहा कि पंत की स्थिति ठीक है.

हम उनसे प्रशंसकों के रूप में मिले.

आइए हम प्रार्थना करें कि वह जल्द ठीक हो जाएं और हम उन्हें फिर से खेलते हुए देखें.

Rishabh Pant:अनिल कपूर के साथ पंत से मिलने अस्पताल पहुंचे अनुपम खेर ने कहा कि उन दोनों ने युवा क्रिकेटर को खूब हंसाया.

खेर ने कहा कि सब कुछ ठीक है.

हम पंत, उनकी मां और रिश्तेदारों से मिले, वे सब ठीक हैं, हमने उन्हें खूब हंसाया.

पंत ने अब तक 33 टेस्ट में पांच शतक और 11 अर्धशतक समेत 2,271 रन बनाए हैं.

उन्होंने 30 वनडे और 66 टी-20 में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here