राजनीतिक गतिरोध के बीच ब्रिटिश पीएम लिज ट्रस का इस्तीफा

0
371
PM Liz Truss resigns

लंदन:ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस (PM Liz Truss resigns) ने कंजरवेटिव पार्टी में अपने नेतृत्व के खिलाफ खुली बगावत के बाद बृहस्पतिवार को पद से इस्तीफे की घोषणा की.

ट्रस ने कहा कि उन्होंने महाराजा चार्ल्स को बताया है कि वह कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा दे रही हैं.

ट्रस ब्रिटिश इतिहास में सबसे कम समय तक पद पर रहने वाली प्रधानमंत्री हैं.

इससे पहले 1827 में जॉर्ज कैनिंग 119 दिनों तक प्रधानमंत्री थे.

कार्यकाल के बीच में ही उनका निधन हो गया था.

यह भी पढ़ें:Liz Truss होंगीं ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री

डाउनिंग स्ट्रीट में अपना बयान जारी कर ट्रस ने इस्तीफे की घोषणा कर दी.

वह भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हराकर प्रधानमंत्री बनी थीं.

इस्तीफे के बाद पूर्व पीएम लिज ट्रस ने अपनी तरफ से प्रतिक्रिया दी.

PM Liz Truss resigns:लिज ट्रस ने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए, मुझे लगता है कि मैं उन वादों को पूरा नहीं कर पाई, जिनके लिए मैं लड़ी थी.

मैंने जानकारी दे दी है कि अब प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे रही हूं.

लिज ट्रस ने इस बात पर भी जोर दिया है कि जब वे पीएम बनी थीं, तब देश में आर्थित स्थिरता नहीं थी.

परिवारों को इस बात की चिंता था कि बिल कैसे जमा किया जाएं.

लिज ट्रस ने कहा कि हमने टैक्स कम करने का सपना देखा था.

मजबूत अर्थव्यवस्ता की नींव डालने की कोशिश की थी,

लेकिन मुझे लगता है कि वर्तमान में मैं डिलीवर नहीं कर पाई हूं. इसलिए इस्तीफा दे रही हूं.

PM Liz Truss resigns: टैक्स कटौती संबंधित बदलाव के चलते लिज ट्रस का अपनी ही पार्टी में विरोध शुरू हो गया था.

लिज ट्रस की कंजर्वेटिव पार्टी में अधिकांश सदस्य लिज ट्रस पर इस्तीफा देने का दबाव बना रहे थे.

कई सर्वे में भी इस बात का खुलासा हुआ था,

कि अधिकांश लोग अब लिज ट्रस को पीएम पद पर नहीं देखना चाहते हैं.

हाल ही में लिज ट्रस के इस्तीफे से पहले ब्रिटेन की गृह मंत्री और वित्त मंत्री दोनों ने इस्तीफा दे दिया था.

कंजर्वेटिव पार्टी के भीतर अब एक बार फिर ऋषि सुनक की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है.

कई रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र हुआ कि कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य,

लिज ट्रस को पीएम बनाने के फैसले पर पछतावा कर रहे हैं. (इनपुट भाषा से)

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here