Rahul Gandhi की ED के सामने पेशी, राहुल के समर्थन में विरोध प्रदर्शन

0
176
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ कर रही है.

ईडी की ये पूछताछ दिल्ली स्थित दफ्तर में हो रही है.

राहुल गांधी के समर्थन में अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता ईडी दफ्तर पहुंचे.

हालांकि पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी से 3 चरणों में ईडी पूछताछ कर रही है, जिसमें 55 सवाल हैं.

ईडी राहुल गांधी से उन 55 सवालों के जवाब चाहती है.

ईडी के अधिकारी पहले चरण में व्यक्तिगत सवाल राहुल गांधी से पूछे.

दूसरे चरण में जो सवाल होंगे वो यंग इंडिया कंपनी को लेकर होंगे.

बता दें कि इस कंपनी में राहुल गांधी और सोनिया गांधी की हिस्सेदारी ज्यादा है.

दोनों की करीब 38-38 फीसदी की हिस्सेदारी है.

Rahul Gandhi : आपके कितने बैंक अकाउंट हैं?- ईडी का राहुल गांधी से सवाल

सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि ईडी ने राहुल गांधी से पूछताछ शुरू कर दी है.

सवालों के पहले बंच में ईडी ने राहुल गांधी से पूछा कि आपके कितने बैंक अकाउंट हैं?

किस-किस बैंक में अकाउंट हैं? क्या कोई बैंक अकाउंट विदेश में भी है?

अगर है तो उसकी जानकारी दीजिए.. आपकी जायदाद कहां-कहां है?

क्या विदेश में भी जायदाद हैं? अगर हां तो उनकी डिटेल दीजिए.

हिरासत में लिए गए रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को हिरासत में ले लिया गया है.

बता दें, सुरजेवाला समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here