Best Selling SUV : मई महीने में सबसे ज्यादा बिकी ये एसयूवी

0
370
Best Selling SUV

Best Selling SUV : तमाम कार मेकर्स कंपनियों ने अपने मई महीने की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं.

ऐसे में TATA मोटर्स ने SUV कॉम्पैक्ट में फिर बाजी मारी है.

फिलहाल देश में सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में TATA Nexon बेस्ट सेलिंग SUV है.

Best Selling SUV : इन SUVs को दी कड़ी टक्कर

मई 2022 के आंकड़ों के अनुसार Hyundai Venue, क्रेटा, मारुति ब्रेजा,

महिंद्रा XUV300, KIA सॉनेट और KIA सेल्टॉस के मुकाबले TATA Nexon ज्यादा बिकी है.

Nexon की कितनी यूनिट बिकीं?

मई महीने में TATA Nexon की कुल 14,614 यूनिट बिकीं. वहीं पिछले साल इसी महीने की बात करें तो 2021 मई में इस कार की 6,439 यूनिट बिकी थीं.

कंपनी ने मई महीने में नेक्सॉन की बिक्री में 127% की ग्रोथ दर्ज की है.

Creta की बिक्री कितनी?

Nexon के अलावा Hyundai Creta सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही और

मई 2022 में इस कार की कुल 10,973 यूनिट बिकीं.

अपने शानदार लुक और फीचर्स के दम पर टाटा नेक्सॉन का देश में काफी ज्यादा क्रेज है.

इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पिछले 6 महीने से यह SUV देश में सबसे ज्यादा बिक रही है.

टाटा मोटर्स ने मई 2022 में 43,341 यूनिट यात्री वाहनों की बिक्री की है

जो कंपनी की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री है.

हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि टाटा मोटर्स ने अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री भी दर्ज की है.

मई 2022 में, टाटा मोटर्स ने भारत में 3,454 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की, जिसमें सालाना आधार पर 626 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की गई.

पिछले साल इसी महीने कार निर्माता ने केवल 476 यूनिट की बिक्री की थी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here