3 लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों पर 23 जून को होंगे By-Elections , EC ने किया एलान

0
150
By-Elections

By-Elections : तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीख की घोषणा कर दी है.

इलेक्शन कमीशन (Election Commission) ने कहा कि 23 जून को वोट डाले जाएंगे.

वोटों की गिनती 26 जून को होगी. चुनाव आयोग ने पंजाब की संगरूर, यूपी की रामपुर

और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराने की घोषणा की है.

संगरूर सीट भगवंत मान के मुख्यमंत्री के बनने के बाद खाली हुई थी.

वहीं रामपुर सीट आजम खान (Azam Khan) के लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा के बाद खाली हुई है.

आजमगढ़ से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सांसद चुने गए थे.

उन्होंने विधानसभा चुनाव में जीत के बाद संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.

वहीं त्रिपुरा की अगरतला, टाउन बोरडोवाली, सुरमा और जुबराजनगर विधानसभा सीट पर 23 जून को वोट डाले जाएंगे.

इसके अलावा दिल्ली की राजेंद्र नगर, झारखंड की मंदारी और

आंध्र प्रदेश की आत्मकुर विधानसभा के लिए भी वोट डाले जाएंगे.

राजेंद्र नगर सीट राघव चड्ढा के इस्तीफे के बाद खाली हुई है.

चड्ढा ने राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था.

By-Elections : यूपी की 11 सीटों पर होगा राज्यसभा चुनाव

कपिल सिब्बल ने हाल ही में लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की.

जानकारी के मुताबिक सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान का प्रतिनिधित्व किया था.

आजम खान को दो साल जेल में रहने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया.

वहीं अगले महीने राज्यसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 11 सीटें शामिल होंगी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here