IPL 2022 : लगातार दो मैचों में गोल्डन डक पर आउट होकर विराट कोहली ने शर्मनाक रिकार्ड अपने नाम किया

0
354
IPL 2022

नई दिल्ली : IPL 2022 : आइपीएल 2022 में विराट कोहली का निराश करने वाला प्रदर्शन लगातार जारी है.

कोहली ने इस सीजन में अब तक पिछले 8 मैचों में सिर्फ दो मौकों पर 41 और

48 रन की पारी खेली पर अन्य मैचों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले.

हद तो तब हो गई जब हैदराबाद के खिलाफ मैच में वो गोल्डन डक पर आउट हुए.

इस मैच में जानसेन ने उन्हें मार्करम के हाथों कैच करवाकर शून्य पर पवेलियन भेज दिया.

कोहली इससे पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ हुए हुए मैच में भी गोल्डन डक पर आउट हुए थे.

IPL 2022 : कोहली ने बनाया शर्मनाक रिकार्ड, लगातार दो बार हुए गोल्डन डक पर आउट

विराट कोहली अपने आइपीएल करियर में पहली बार किसी एक सीजन में लगातार दो मैचों में गोल्डन डक यानी पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हुए.

इस सीजन में पहले लखनऊ के खिलाफ और फिर हैदराबाद के खिलाफ वो गोल्डन डक का शिकार हुए.

कोहली आइपीएल में कुल पांच बार गोल्डन डक पर आउट हो चुके हैं.

IPL में कोहली को गोल्डन डक पर आउट करने वाले गेंदबाज 

2008 vs आशीष नेहरा (MI)

2014 vs संदीप शर्मा (PBKS)

2017 vs नाथन कूल्टर नाइल (KKR)

2022 vs दुष्मंथा चमीरा (LSG)

2022 vs मार्को जानसेन (SRH)

IPL 2022 : आइपीएल में कुल 8 बार शून्य पर आउट हुए हैं कोहली

आइपीएल में विराट कोहली अब तक कुल 8 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं.

इसमें साल 2008 में एक बार, 2014 में तीन बार,

2016 और 2017 में एक बार जबकि 2022 में वो दो बार अब तक शून्य पर अपना विकेट गंवा चुके हैं.

आइपीएल 2022 में विराट कोहली का प्रदर्शन

विराट कोहली ने इस सीजन में अब तक पिछले आठ मैचों में 41*, 12, 5, 48, 1, 12, 0, 0 रन की पारी खेली है.

उन्होंने अब तक 17 की औसत से कुल 119 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक तक शामिल नहीं है.

उनका स्ट्राइक रेट अब तक 122.68 का रहा है और उनका बेस्ट स्कोर 48 रन रहा है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here