Danish Azad Ansari ने योगी सरकार में ली मोहसिन रज़ा की जगह

0
272
Danish Azad Ansari

लखनऊ : Danish Azad Ansari ने दानिश आजाद अंसारी ने योगी सरकार में मोहसिन रज़ा की जगह ली है.

मोहसिन रज़ा पिछली योगी आदित्यनाथ सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री के रूप में कार्य कर रहे थे.

वह सरकार के एकमात्र मुस्लिम चेहरे थे.

इस सवाल पर कि क्या मंत्री पद मिलना उनके लिए अप्रत्याशित था,

Danish Azad Ansari उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 के एकमात्र मुस्लिम मंत्री ने कहा कि उनका मंत्री बनना अप्रत्याशित नहीं था

बल्कि यह एक समर्पित कार्यकर्ता के प्रति पार्टी के विश्वास का प्रतीक है.

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं था. दरअसल BJP अपने हर कार्यकर्ता की मेहनत की कद्र करती है.

यह मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता के लिए पार्टी शीर्ष नेतृत्व के भरोसे का प्रतीक है.’’

नवगठित सरकार के एकमात्र मुस्लिम मंत्री ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने मुसलमानों के मन में भाजपा के प्रति नफरत और भ्रम फैलाया, लेकिन अब यह भ्रम जाल टूट चुका है.

बता दें कि दानिश यूपी विधानसभा के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं.

इन्होंने शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ की सरकार में 52 मंत्रियों में से एक के रूप में शपथ ली.

मंत्री दानिश आजाद अंसारी (Minister Danish Azad Ansari) ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि इतना बड़ा अवसर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि योगी सरकार की हर योजना का लाभ मुसलमानों को मिला है.

हर योजना में मुस्लिम की भागीदारी है.

मैं मुसलमानों को एक साथ लाने का प्रयास करूंगा.

उन्होंने कहा कि मैं अपने जैसे साधारण पार्टी कार्यकर्ता को इतना बड़ा अवसर देने के लिए पार्टी का धन्यवाद करता हूं.

मैं अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करूंगा.

अचानक मंत्री पद मिलने के सवाल पर दानिश आजाद (Minister Danish Azad Ansari) ने कहा कि नहीं, यह अप्रत्याशित नहीं था.

भाजपा प्रत्येक कार्यकर्ता की कड़ी मेहनत को पहचानती है.

मंत्री पद मिलना पार्टी का मेरे काम के प्रति दिखाए गए विश्वास का प्रतीक है.

उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा में मुसलमानों का विश्वास बढ़ा है.

ये भी पढ़ें: उप-मुख्यमंत्री Brajesh Pathak ने छात्र जीवन से की राजनीतिक सफर की शुरूआत

उन्होंने कहा कि योगी और मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से मुसलमानों को फायदा हो रहा है.

यह सरकार योजनाओं का लाभ देने से पहले किसी की जाति और धर्म नहीं पूछती.

भाजपा मुसलमानों की बुनियादी सुविधाओं और जरूरतों के लिए काम करती है.

दरअसल दानिश आजाद अंसारी ने योगी सरकार (Yogi New Cabinet Minister) में मोहसिन रज़ा की जगह ली है.

मोहसिन रज़ा पिछली योगी आदित्यनाथ सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री के रूप में कार्य कर रहे थे.

वह सरकार के एकमात्र मुस्लिम चेहरे थे. दानिश आजाद अंसारी बलिया से हैं.

योगी मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री बने दानिश लंबे समय से राजनीति में है,उन्हें सीएम योगी का करीबी माना जाता है.

दानिश बलिया के नजदीक बसंतपुर के नजदीक के रहने वाले हैं आजाद ने शुरुआती पढ़ाई बलिया से की है.

32 वर्षीय Danish Azad Ansari भाजपा से जुड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) में 2010 में शामिल हुए थे, जब वह लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र थे.

उनके पास लोक प्रशासन और गुणवत्ता प्रबंधन में मास्टर डिग्री है.

इसके अलावा उन्हें अक्टूबर 2018 में योगी सरकार में उर्दू भाषा समिति के लिए नामित किया गया था

और इसके साथ ही उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा भी मिला था.

अंसारी को विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का महासचिव नियुक्त किया गया था.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here