Holi 2022 : होली पर भांग का हैंगओवर उतारने के लिए ये टिप्स आएंगे काम

0
257
Holi 2022

Holi 2022 : Holi का इंतजार अब खत्म हो गया है.

होली पर गुजिया, दही बड़े, पापड़ आदि अन्य पकवानों का लुत्फ उठाने के साथ भांग की ठंडाई पीने का भी चलन है.

मस्ती के चक्कर में लोग भांग को पी तो लेते हैं, लेकिन Bhang का नशा बाद में रंग में भंग का काम करता है.

भांग अगर ज्यादा मात्रा में ले ली जाए तो इसका नशा जल्दी नहीं उतरता. ऐसे में कई लोगों का बुरा हाल हो जाता है.

इसलिए बेहतर है कि ऐसी मस्ती से दूर ही रहा जाए.

लेकिन अगर आपकी होली भांग के बगैर पूरी नहीं होती तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं,

कुछ ऐसे उपाय जो भांग का हैंगओवर जल्द उतारने में मददगार हो सकते हैं.

Holi 2022 : समझिए भांग के नशे में होता क्या है

भांग को आयुर्वेद में जड़ीबूटी माना गया है,

लेकिन इसका इस्तेमाल दवा के रूप में विशेषज्ञ की सलाह से ही करना चाहिए.

आमतौर पर भांग का नशा बहुत ही खराब बताया जाता है.

भांग पीने के बाद लोग अपनी गतिविधि पर कंट्रोल खो देते हैं.

वे हंसते हैं तो हंसते ही रह जाते हैं, रोते हैं तो रोते ही रह जाते हैं,

खाते हैं तो खाने पर भी उनका कोई नियंत्रण नहीं रहता.

उन्हें आभास ही नहीं होता कि वो ऐसा क्यों किए जा रहे हैं.

इसकी वजह है कि भांग पीने के बाद व्यक्ति का अपने नर्वस सिस्टम पर कोई कंट्रोल नहीं रहता है

भांग का हैंगओवर कैसे उतारें

1- भांग का नशा उतारने के लिए घी को काफी उपयोगी माना जाता है.

ऐसे में व्यक्ति को घी का सेवन कराएं. इसके अलावा मक्खन भी भांग के नशे को तेजी से उतारने में उपयोगी है.

2- भांग का नशा उतारने के लिए खट्टी चीजें भी काफी उपयोगी होती हैं.

ऐसे में आप नींबू, संतरा, मौसमी का जूस लें. इसके अलावा दही खाएं. खट्टे से ये नशा कम होता है.

3- नारियल पानी भी भांग के नशे को कम करने में मददगार है.

इसमें मौजूद मिनरल्स और इलेक्ट्रोलेट्स बॉडी को रिहाइड्रेट करने में सहायक होते हैं.

4- भांग का नशा होने पर अदरक का टुकड़ा मुंह में डालें और धीरे धीरे इसका रस लें.

इससे नशा काफी कम हो जाता है. इसके अलावा अरहर की दाल का पानी पिलाने से भी नशा नियंत्रित होता है.

Holi 2022 : भांग पीने के बाद न करें ये गलतियां

1- भांग खाने के बाद मीठा खाने की गलती न करें, ये आपके नशे को बढ़ाने का काम करता है.

2- मजे-मजे में अल्कोहल लेने की गलती न करें, वर्ना इसका तगड़ा नुकसान आपको उठाना पड़ सकता है.

3- ड्राइविंग न करें क्योंकि भांग के नशे में व्यक्ति को अपना होश नहीं होता. ऐसे में दुर्घटना घट सकती है.

4- किसी तरह की दवा का सेवन न करें वरना रिएक्शन हो सकता है. ऐसे में आपको सिरदर्द, उल्टी या पेट में गड़बड़ी की दिक्कत हो सकती है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here