‘The Kashmir Files’ कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म 11 मार्च को हो रही है रिलीज

0
134
'The Kashmir Files'

                                                   एंटरटेनमेंट डेस्क,लोक हस्तक्षेप

The Kashmir Files’ निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

ये फिल्म दुनियाभर में 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जिसका फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

फिल्म 1990 के दशक के कश्मीरी पंडितों के पलायन की ऐतिहासिक घटना पर बनी है,

जिसमें मेकर्स ने कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाने की कोशिश की है.

वहीं, मेकर्स का भी दावा है कि इस फिल्म में वो सभी परेशानियां देखने को मिलेंगी,

जिसके जरिए कश्मीरी पंडित का दर्द दुनिया के सामने आएगा.

वहीं, रिलीज होने से महज एक दिन पहले अब ये फिल्म सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

‘The Kashmir Files’  फिल्म का नाम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. फैंस इस फिल्म के बारे में अपने विचार रख रहे हैं.

ट्विटर पर हैशटैग ‘कश्मीर फाइल्स’ और हैशटैग ‘कश्मीरी पंडित’ ट्रेंड कर रहा है. कई लोगों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की भी मांग की है. एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सेंट्रल गवर्नमेंट से एक अपील है.

.द कश्मीर फाइल्स फिल्म को पूरे देश में फ्री करना चाहिए.

भारत माता की जय.’ वहीं, कुछ यूजर्स फिल्म को देखने की भी बात की.

कई यूजर्स ने अपने ट्वीट में लिखा कि फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

इस फिल्म को जरूर देखें. एक यूजर ने लिखा, ‘हम रिफ्यूजी नहीं है और हम अल्पसंख्यक भी नहीं है.

सोशल मीडिया के जरिए लोग इस फिल्म को जमकर स्पोर्ट कर रहे हैं,

जिस वजह से फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन भी खुश हैं और इसके लिए उन्होंने लोगों का भी धन्यवाद किया है.

उन्होंने ट्वीट में एक फोटो शेयर की है, जो आज आने वाले इलेक्शन रिजल्ट की है.

दूसरे नंबर पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ ट्रेंड होती हुई दिख रही है.

इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि द कश्मीर फाइल्स इलेक्शन डे पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है.

बता दें कि रिलीज होने से पहले जम्मू में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी.

यहां पर कश्मीरी पंडितों को फिल्म दिखाई गई, जिसका एक वीडियो भी सामने आया था.

इस वीडियो में हर कोई भावुक होता हुआ दिखा.

कई लोगों की आंखों से आंसू भी झलक आए थे.

कई लोगों ने फिल्म देखने के बाद निर्देशक विवेक रंजन की तारीफ की.

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दर्शकों के रिएक्शन के कुछ वीडियो शेयर किए थे.

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है,

‘टूटे हुए लोग बोलते नहीं उन्हें सिर्फ सुना जाता है.

फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री और फिल्म के कलाकार पल्लवी जोशी,

दर्शन कुमार और भाषा सुंबली के अलावा राजनेताओं,

सेना के अधिकारियों सहित कई प्रभावशाली हस्तियां शामिल हुई थीं.

इस अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी फिल्म में लीड रोल में हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here