1980 से 2000 तक कांग्रेस पूर्ण बहुमत में थी, लोगों ने कभी BJP को वोट नहीं दिया : Francisco Sardinha

0
138
Francisco Sardinha

नई दिल्ली : Francisco Sardinha : प्रधानमंत्री Narendra Modi ने सोमवार को Lok Sabha में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया.

इस दौराना उन्होंने कांग्रेस पर तीखे हमले किए.

पीएम ने कई राज्यों का जिक्र किया और बताया कि कांग्रेस को वहां एंट्री नहीं मिल रही है.

उनकी इस टिप्पणी का जवाब गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद फ्रांसिस्को सरदिन्हा ने दिया है

और उन्होंने कहा है कि लोगों ने 2012 से पहले गोवा में भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं दिया.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांसिस्को सरदिन्हा ने कहा, ‘1980 से 2000 तक कांग्रेस पूर्ण बहुमत में थी.

2012 तक गोवा में कांग्रेस की सरकार थी.

लोगों ने कभी बीजेपी को वोट नहीं दिया, वे साल 2012 से 2017 तक सिर्फ एक बार सत्ता में आए हैं : Francisco Sardinha 

’ दरअसल पीएम मोदी ने कहा था, ‘नागालैंड के लोगों ने आखिरी बार 1998 में कांग्रेस के लिए वोट किया था,

करीब 24 साल हो गए. ओडिशा ने 1995 में आपके लिए वोट किया था, सिर्फ 27 साल हुए आपको वहां एंट्री नहीं मिली.

गोवा में 1994 में पूर्ण बहुमत के साथ आप जीते थे, 28 साल से गोवा ने आपको स्वीकार नहीं किया.’

उन्होंने कहा, ‘पिछली बार 1988 में त्रिपुरा में वहां की जनता ने आपको (कांग्रेस) वोट दिया था,

करीब 34 साल पहले. यूपी, गुजरात, बिहार ने आखिरी बार 1985 में कांग्रेस के लिए वोट किया था,

करीब 37 साल पहले. पिछली बार पश्चिम बंगाल के लोगों ने करीब 50 साल पहले 1972 में आपको पसंद किया था.’

कोरोना काल में कांग्रेस ने हद कर दी- PM

इसके अलावा पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, ‘दुर्भाग्य ये है

कि आपमें से बहुत से लोग ऐसे हैं जिनका कांटा 2014 में अटका हुआ है

और उससे वो बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. उसका नतीजा भी आपको भुगतना पड़ा है.

देश की जनता आपको पहचान गई है, कुछ लोग पहले पहचान गए, कुछ लोग अब पहचान रहे हैं

और कुछ लोग आने वाले समय में पहचानने वाले हैं.’ पीएम मोदी ने एक शेर पढ़ा,

‘वो जब दिन को रात कहें, तो तुरंत मान जाओ, नहीं मानोगे तो वो दिन में नकाब ओढ़ लेंगे.

जरूरत हुई तो हकीकत को थोड़ा बहुत मरोड़ लेंगे, वो मगरूर हैं खुद की समझ पर बेइंतहा,

इन्हें आईना मत दिखाओ, वो आईने को भी तोड़ देंगे.

उन्होंने कहा, ‘इस कोरोना काल में कांग्रेस ने हद कर दी.

पहली लहर के दौरान देश जब लॉकडाउन का पालन कर रहा था,

जब WHO दुनिया भर को सलाह देता था, सारे हेल्थ एक्सपर्ट कह रहे थे

कि जो जहां है वहीं पर रुके.

तब कांग्रेस के लोगों ने मुंबई के रेलवे स्टेशन पर खड़े रहकर मुंबई के श्रमिकों को जाने के लिए उनको टिकट दिया गया,

लोगों को जाने के लिए प्रेरित किया गया.’

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here