कांग्रेस पोस्टर की गर्ल Priyanka Maurya अब भाजपा में

0
152
Priyanka Maurya

लखनऊ: Priyanka Maurya यूपी चुनाव में कांग्रेस के ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ अभियान की पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य ने चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है.

गुरुवार को मौर्या ने बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली.

प्रियंका ने एएनआई को बताया था कि ‘मैंने क्षेत्र में बहुत काम किया है,

लेकिन टिकट वितरण पूर्व नियोजित था. मुझे टिकट नहीं दिया गया, लेकिन मैं एक योग्य उम्मीदवार थी.’

उन्होंने कहा कि , “लड़की हूं, लड़ सकती हूं” एक स्लोगन है, लेकिन कांग्रेस ने मुझे मौका नहीं दिया.’

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उन्हें इस अभियान को पोस्टर गर्ल बनाया था.

मौर्य उत्तर प्रदेश में महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष हैं.

खबर थी कि चूंकि कांग्रेस ने उनको विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया है,

इस वजह से प्रियंका बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर विचार कर रही हैं.

Priyanka Maurya को उम्मीद थी कि कांग्रेस उन्हें चुनावी मैदान में उतारेगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. उन्होंने कांग्रेस पर टिकट बेचने का भी आरोप लगाया.

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी यूपी में ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ कैंपेन चला रही हैं.

प्रियंका गांधी ने वादा किया था कि यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 40 फीसदी टिकट महिला उम्मीदवारों को देगी.

कांग्रेस की पहली और दूसरी लिस्ट में ऐसा होता भी दिख रहा है.

लेकिन ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ कैंपेन के पोस्टर पर जो लड़की (प्रियंका मौर्य) सबसे आगे खड़ी थी, वह अब बीजेपी में आ गई है.

प्रियंका मौर्य ने कहा कि मुझको कहा गया था कि आप मेहनत कीजिए.

लेकिन फिर टॉप में रहते हुए भी मुझे कांग्रेस ने मौका नहीं दिया, इस बात की मुझे शिकायत है.

ऐसी पार्टी में टाइम वेस्ट करने का फिर मतलब नहीं है.

Priyanka Maurya ने कहा कि ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं. आज मात्र एक स्लोगन बनकर रह गया है.’

क्या कांग्रेस ने उनसे टिकट का वादा किया था?

इस पर प्रियंका मौर्य ने कहा कि मेरे चेहरे का इस्तेमाल वोटबैंक की तरह किया गया.

इससे OBC, महिलाओं, मौर्य, सैनी वोटबैंक को अपनी तरफ आकर्षित किया गया.

लेकिन टिकट की बात आई तो महिला के सामने पुरुष को खड़ा कर दिया.

प्रियंका मौर्य ने कहा कि उनको कहा गया था कि मेहनत कीजिए,

फिर उन्होंने काम किया तो टॉप में हर जगह उनका नाम था, लेकिन फिर भी टिकट नहीं दी गई.

प्रियंका मौर्य का आरोप है कि टिकट बांटने में कांग्रेस में धांधली हुई है.

बीजेपी में आने से ठीक पहले प्रियंका मौर्य ने कांग्रेस पर जमकर हमला भी भी बोला.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभियान में उनके नाम का इस्तेमाल किया गया, उनकी भावनाओं को आहत किया गया.

कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले अपने ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ अभियान के तहत राज्य भर में ‘मैराथन’ आयोजित कर रही थी.

लेकिन कोरोना मामलों में वृद्धि को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here