Ranveer Singh की फिल्म 83 अब ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार

0
210
Ranveer Singh

एंटरटेनमेंट डेस्क,लोक हस्तक्षेप

Ranveer Singh की फिल्म 83 पिछले साल से काफी चर्चा में रही है.

दरअसल, पहले फिल्म पिछले साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड की वजह से फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई.

Ranveer Singh की अब Film 83 दिसंबर में रिलीज हुई वो भी क्रिसमस के मौके पर. फिल्म का प्रमोशन काफी जोर-शोर से किया था.

फिल्म के रिलीज से पहले इसका प्रीमियर भी किया गया था.

फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला.

सभी ने फिल्म की कहानी और रणवीर की एक्टिंग की खूब तारीफ की.

लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.

फिल्म से जितनी उम्मीद थी, फिल्म ने उतनी भी कमाई नहीं की. हालांकि फिल्म को रिव्यू ओवरऑल अच्छा मिला है.

अब खबर आ रही है कि फिल्म थिएटर्स के बाद ओटीटी पर अपना जादू दिखाने को तैयार है.

फिल्म थिएटर्स में रिलीज होने के 8 हफ्ते बाद ही ओटोटी पर आ रही है.

जो लोग थिएटर्स में फिल्म को नहीं देख पाए वो अब घर बैठे इस फिल्म को एंजॉय कर सकते हैं.

Ranveer Singh

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ये एक बिजनेस डिसिजन लिया गया है

और फिल्म तब भी दर्शकों को थिएटर्स में लाने के लिए अट्रैक्ट करेगी.

जहां-जहां थिएटर्स खुले हैं, वहां-वहां फिल्म को देखने लोग जा रहे हैं.

बता दें कि 83 को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं.

दीपिका ने फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभाया है.

वैसे इस फिल्म को दीपिका ने प्रोड्यूस भी किया है.

दीपिका ने इस फिल्म के जरिए बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया है.

Ranveer Singh की अब Film 83 में पंकज त्रिपाठी, बोमन ईरानी, ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल,दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, एमी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री हैं.

इनके अलावा कपिल देव, मोहिंदर अमरनाथ और नीना गुप्ता का गेस्ट अपीयरेंस है

आपको बता दें कि इस फिल्म की सक्सेस के लिए दीपका, सिद्धिविनायक मंदिर भी गई थीं.

वैसे दीपिका हमेशा अपनी फिल्म की रिलीज से पहले मंदिर जाती थीं,

लेकिन इस बार वह पति की फिल्म की सफलता के लिए भी मंदिर गईं.

दीपिका ने फिल्म की रिलीज के बाद एक पोस्ट के जरिए,

बताया था कि उन्होंने इस फिल्म में काम सिर्फ अपनी मां के लिए किया है

क्योंकि वह इसे मां को डेडिकेट करना चाहती थीं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here