Omicron Cases:देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर हुए 97

0
217
Omicron Cases

नई दिल्ली: Omicron Cases:स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि भारत में स्थिति अभी तुलनात्मक ढंग से नियंत्रित स्थिति में है, लेकिन हमें दुनिया के हालातों को देखते हुए सतर्क रहना जरूरी है.

Omicron Cases: दिल्ली में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का विस्फोट हुआ है. राजधानी में शुक्रवार को ओमिक्रॉन वैरिएंट के 10 नए मामले सामने आए हैं.

इसके साथ ही दिल्ली में ओमिक्रॉन के संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 20 हो गए हैं.

देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल केस 100 के करीब (97) पहुंच गए हैं.

देश भर में गुरुवार को ओमिक्रॉन वैरिएंट के 14 केस पाए गए थे.

इनमें से 5 मामले कर्नाटक मिले थे, जबकि 4-4 केस दिल्ली और तेलंगाना में पाए गए थे.

1 नया केस गुजरात में पाया गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 136 करोड़ वैक्सीन डोज अब तक लगाई जा चुकी हैं.

देश के 24 जिले ऐसे हैं, जो अभी तक चिंता का विषय हैं.

पांच जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है.

पिछले चार हफ्तों से पॉजिटिविटी एक फीसदी से भी कम है.

उन्‍होंने कहा कि 9 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में 80 फीसदी को वैक्सीन की दोनों डोज, 19 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेश में दोनों खुराक का प्रतिशत 50 से 80 फीसदी के बीच है.

9 राज्यों में अभी भी यह 50 फीसदी से कम है.

उन्‍होंने बताया कि 91 देशों में अभी 27 हजार से ज्यादा मामले हैं.

साउथ अफ्रीका में इस बीच नए पॉजिटिव होने वाले मामलों में 98% मामले omicron के आ रहे हैं.

जहां डेल्टा का सर्कुलेशन लो था वहां अधिक गति से omicron फैला है.

दक्षिण अफ्रीका इसका उदाहरण हैं. इसके अलावा यूके में जहां ज्यादा डेल्टा था,

वहां भी omicron तेज़ी से फैला है. इम्यून एस्केप के डाटा का भी इंतजार.

Omicron Cases: WHO ने कहा है कि अब तक सबसे ज्यादा तेजी से ये वेरिएंट (ओमिक्रॉन)फैल रहा है. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि हम दुनिया को देखते हुए सतर्कता बरतें.

उन्‍होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री रोजाना सुबह साढ़े 9 बजे हर दिन एक्सपर्ट से ओमिक्रॉन के आने के बाद बैठक करते हैं और देश और दुनिया के मामलों का आकलन होता है.

आईसीएमआर के डीजी बलराम भार्गव ने भी माना कि ओमिक्रॉन बहुत तेज़ी से दुनिया में फैल रहा है.

उन्‍होंने कहा कि ऐसे में जरूरी है कि गैरजरूरी यात्रा (Non essential travel)और बड़े पैमाने पर एकत्रित होने से परहेज किया था.

5 % से ज्यादा पॉजिटिव केस वाले जिले वाले कड़े उपाय लागू करें.

नीति आयोग के सदस्‍य वीके पॉल ने कहा कि यूरोप बहुत सीरियस परिस्थिति से गुजर रहा है.

डेल्टा हो या omicron, मामलों की संख्‍या बढ़ी है.

हमें स्थिति से निपटने को लेकर तैयार रहना होगा. सरकार इस दिशा में पूरे प्रयास कर रही है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here