Ngadag Pel Gi Khorlo: पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक अवॉर्ड से सम्मानित करेगा भूटान

0
382
Ngadag Pel Gi Khorlo

नई दिल्ली: Ngadag Pel Gi Khorlo: भूटान सरकार की ओर से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘नगदग पेल जी खोरलो’ से सम्मानित करने की घोषणा की गई है. यह जानकारी भूटान पीएम लोटे शेरिंग ने दी है.

शेरिंग ने कहा है कि पीएम मोदी ने पिछले कुछ सालों में बिना शर्त दोस्ती निभाई है.

कोरोना वायरस महामारी के दौरान बेहद मदद की है.

शेरिंग ने बताया है कि उन्होंने पीएम मोदी को एक आध्यात्मिक इंसान के तौर पर देखा है.

भूटान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से फेसबुक और ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी गई.

Ngadag Pel Gi Khorlo: PM भूटान ने पीएम मोदी की भूटान यात्रा की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘भूटान के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से पीएम मोदी को सम्मानित करने के फैसले से हम काफी खुश हैं.

कोरोना महामारी के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान का काफी सहयोग और समर्थन किया है.

बहुत योग्य! भूटान के लोगों की ओर से बधाई.

इन देशों ने भी किया है अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित

हाल की सालों में कई सारे देशों ने भी अपने यहां के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से पीएम मोदी को सम्मानित किया है.

इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात, रूस, सऊदी अरब,

अफगानिस्तान जैसे देश अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित कर चुके हैं.

पीएम मोदी द्वारा प्राप्त विदेशी नागरिक पुरस्कार:-

1.ऑर्डर ऑफ अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद (गैर-मुस्लिम गणमान्य व्यक्तियों को सऊदी अरब द्वारा दिए जाने वाला सर्वोच्च सम्मान), 2016

2.स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्लाह खान (अफगानिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान), 2016

3. ग्रैंड कॉलर ऑफ स्टेट ऑफ फ़िलिस्तीन (फ़िलिस्तीन का सर्वोच्च सम्मान जो कि विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को दिया जाता है) , 2018

4. ऑर्डर ऑफ जायद अवार्ड (संयुक्त अरब अमीरात का सर्वोच्च नागरिक सम्मान), 2019

5. ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू अवार्ड (रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान), 2019

6. ऑर्डर ऑफ रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन (मालदीव का विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान), 2019

7. ‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ़ द रेनेसां’ ( खाड़ी देश द्वारा प्रथम श्रेणी एक शीर्ष सम्मान है), 2019

8. लीजन ऑफ मेरिट (संयुक्त राज्य सशस्त्र बलों का पुरस्कार जो उत्कृष्ट सेवाओं और उपलब्धियों के लिए दिया जाता है), 2020

संगठनों व फाउंडेशनों द्वारा पीएम मोदी को मिले पुरस्कार-

1.सियोल शांति पुरस्कार -2018

2. चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवार्ड (यूएन का सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान) -2018

3. फिलिप कोटलर राष्ट्रपति पुरस्कार -2019

4.बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड, स्वच्छ भारत अभियान के लिए 2019

5. ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरनमेंट लीडरशिप अवार्ड- (कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स सीईआरए) – 2021

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here