Three Farm Laws को निरस्त करने वाले बिल को मंजूरी बुधवार को

0
128
Three Farm Laws

दिल्ली:Three Farm Laws को वापस लेने के विधेयकों को केंद्रीय मंत्रिमंडलबुधवार को मंजूरी दे सकता है.

सरकार के नजदीकी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. सूत्रों ने बताया कि कानूनों को निरस्त करने वाले

बिल को मंजूरी मिलने के बाद इन्हें संसद के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुरु पर्व के मौके पर राष्ट्रहित में कानूनों को वापस लेने की सरकार की मंशा की घोषणा की थी.

संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू हो रहा है.

कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए पिछले साल नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे,

किसानों ने कहा है कि वे संसद द्वारा कानून निरस्त किए जाने तक प्रदर्शन स्थल पर डटे रहेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा के बाद

अब सरकार तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए संसद में विधेयक पेश करेगी.

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान यह भी घोषणा की थी कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए,

एक नए ढांचे पर काम करने के लिए एक समिति का गठन करेगी.

इस समिति में केंद्र सरकार, राज्य सरकारों के प्रतिनिधि, किसान, कृषि वैज्ञानिक और कृषि अर्थशास्त्री होंगे.

Three Farm Laws केंद्र द्वारा 2020 में कृषि कानून पारित किए जाने के बाद से किसान लगातार इन तीनों कानूनों का विरोध कर रहे थे.

Three Farm Laws को वापस लिए जाने की घोषणा के बाद केंद्र सरकार द्वारा

तीनों कृषि कानूनों रविवार को भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अभी सिर्फ एक मुद्दा कम हुआ है.

उन्होंने कहा कि किसानों पर दर्ज मुकदमे और आंदोलन के दौरान हुई उनकी मौत भी महत्वपूर्ण मुद्दे हैं.

एमएसपी पर खरीद को लेकर कानून बनाने की मांग

प्रगतिशील किसान मंच के अध्यक्ष सत्यवीर डागर ने कहा कि सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाना, इस देश के किसानों की जीत है.

लेकिन केंद्र सरकार को यह भी याद रखना होगा कि इन तीनों कृषि कानूनों की वापसी के साथ-साथ,

भारत के किसानों ने एमएसपी (MSP) पर उनकी फसल की खरीद की मांग को लेकर भी शहादत दी है.

इस देश का किसान अपने किसी साथी की शहादत को बेकार नहीं जाने देगा.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here