Rani Kamalapati के नाम पर होगा भोपाल का हबीबगंज रेलवे स्टेशन

0
168
Rani Kamalapati

भोपाल: Rani Kamalapati को गोंड समुदाय का गौरव और भोपाल की अंतिम हिन्दू रानी बताया गया है,

जिनका साम्राज्य अफगान सेनापति दोस्त मोहम्मद ने धोखे से हड़प लिया था.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि भोपाल में “सबसे आधुनिक” हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘गोंड रानी’ रानी कमलापति के नाम पर रखा गया है.

Rani Kamalapati रेलवे स्टेशन आधुनिक हवाई अड्डे जैसी सुविधाओं के साथ तैयार किए गए, भोपाल में “सबसे आधुनिक” हबीबगंज रेलवे स्टेशन,

को पीएम मोदी 15 नवंबर को बदले हुए नाम के साथ रेलवे स्टेशन को जनता को समर्पित करने वाले हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया.

पीएम मोदी आदिवासी आइकन और स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की याद में

“जनजातीय गौरव दिवस” पर मध्यप्रदेश की राजधानी का दौरा करने वाले हैं.

मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि मध्यप्रदेश के लोग हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर,

भोपाल की ‘गोंड रानी’ रानी कमलापति के नाम पर रखने के लिए प्रधानमंत्री के आभारी हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के सबसे आधुनिक रेलवे स्टेशन का नाम गोंड रानी के नाम पर रख कर आदिवासियों का गौरव बढ़ाया है.

सीएम शिवराज ने कहा, “रानी कमलापति गोंड समुदाय का गौरव हैं

और भोपाल की अंतिम हिंदू रानी हैं..

उनके राज्य को अफगान कमांडर दोस्त मोहम्मद ने एक साजिश के तहत छल से हड़प लिया था.

जब उन्होंने देखा कि जीत संभव नहीं है,

तो उन्होंने अपना सम्मान बचाने के लिए “जल जौहर” (आत्महत्या करने की एक प्रथा) किया.

उन्होंने कहा कि रानी कमलापति के बेटे नवल शाह की भोपाल के एक हिस्से लालघाटी में हत्या कर दी गई थी.

Rani Kamalapati: मध्यप्रदेश सरकार ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर अपग्रेड किए गए हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए कहा था.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, “वह भोपाल की अंतिम हिंदू रानी थीं.

हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम उनके नाम पर ‘रानी कमलापति’ रखा गया है.

यह मेरे लिए बहुत संतोष और खुशी की बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैं आपको दिल से धन्यवाद देता हूं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here