मलाला यूसुफजई ने असर मालिक के साथ किया ‘निकाह’

0
201
Malala Yousafzai

बर्मिंघम: नोबल शांति पुरस्‍कार विजेता Malala Yousafzai ने मंगलवार को असर मलिक के साथ निकाह कर लिया.

इस मौके पर दोनों के परिजन मौजूद रहे। इस बात की जानकारी स्‍वयं मलाला ने दी.

Malala Yousafzai ने इस मौके की कुछ तस्‍वीरें अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया है

और लोगों से दुआ करने का निवेदन किया.

असर मलिक पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड में जनरल मैनेजर हैं. मई 2020 में उन्‍होंने यहां ज्‍वाइन किया है.

इससे पहले वे पाकिस्‍तान सुपर लीग के लिए काम करते थे.

मलिक ने एक प्‍लेयर मैनेजमेंट एजेंसी का संचालन भी किया है.

मलिक ने लाहौर यूनिवर्सिटी आफ मैनेजमेंट साइंसेज से 2012 में इकोनामिक्‍स और पालिटिकल साइंस में बैचलर्स डिग्री ली है.
मलाला 17 साल की उम्र में नोबेल पाने वाली सबसे युवा पुरस्‍कार विजेता है.

2013 में मलाला को यूरोपीय यूनियन का प्रतिष्ठित शैखरोव मानवाधिकार पुरस्कार भी मिला.

इसके अलावा भी उन्हें कई अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

Malala Yousafzai का जन्‍म 12 जुलाई, 1997 को पाकिस्तान, उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले में निम्न-मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था.

उनके जन्म के समय परिवार के पास अस्पताल जाने के लिए भी पर्याप्त पैसा नहीं था और पड़ोसियों की मदद से यूसुफजई ने घर पर जन्म लिया.

मात्र 11 साल की उम्र में गुल मकई के नाम से उन्‍होंने डायरी लिखना शुरू किया था.

दरअसल इसका मकसद स्वात इलाके में रह रही बच्चियों की स्थिति को सामने लाना था,

लेकिन तब वहां तालिबान का खतरा बहुत ज्यादा था.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here