चीन ने WHO के वैज्ञानिकों को चमगादड़ों की गुफा तक जाने से रोका

0
291
WHO

वुहान : China WHO को वुहान के पास चमगादड़ों वाली गुफाओं और खेतों में जाने से रोक रहा है.

वुहान स्थित इन जगहों को लेकर माना जा रहा है कि ये कोविड-19 के ऑरिजन का पता लगाने में अहम सबूत दे सकते हैं.

WHO के वैज्ञानिक हुबेई प्रांत के एंशी इलाके (Enshi) में स्थित गुफाओं और वन्यजीवों की खेती के क्षेत्रों का दौरा करना चाहते हैं.

ये शहर के उस इलाके से छह घंटे की दूरी पर स्थित है,

जहां पहली बार कोरोना वायरस (Coronavirus) का मामला सामने आया था.

दरअसल, दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया.

इसके बाद ये वायरस तेजी से दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में फैल गया.

कोरोना की वजह से दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाएं चौपट हो गईं और लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी हुई है.

वहीं, इस वायरस को सामने आए 1.5 साल से अधिक का वक्त हो चुका है.

लेकिन एक सवाल ऐसा है, जिसका जवाब अभी तक नहीं मिल पाया है.

और ये सवाल है कि आखिर ये वायरस चमगादड़ों के जरिए इंसानों तक पहुंचा या फिर लैब से लीक हुआ.

WHO के वैज्ञानिक इसी सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं.

WHO : चीन ने कहा- देश से बाहर है वायरस का ऑरिजन

वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, इस क्षेत्र के खेतों को हजारों जंगली जानवरों के रहने वाले इलाके के रूप जाना जाता है.

यहां से पकड़े गए जानवरों को बजार में बेच दिया जाता है.

जानवरों के अस्तित्व ने इस सिद्धांत को जन्म दिया है

कि खेत के जानवरों ने चमगादड़ और इंसानों के बीच वायरस के लिए एक मध्यस्थ के रूप में काम किया.

लेकिन चीनी अधिकारी WHO को अपनी रिसर्च करने की अनुमति देने से इनकार कर रहे हैं.

बीजिंग (Beijing) ने लगातार इन सुझावों का खंडन किया है

कि कोविड-19 पहली बार चीन के मांस बाजारों में सामने आया या लैब से लीक हुआ.

चीन का कहना है कि वायरस का ऑरिजन देश से बाहर था.

एंशी मांस बाजार को पिछले साल किया गया बंद

दिसंबर 2019 में मांस के बाजार में जानवरों की बिक्री पर रोक लगा दी गई.

ये बाजार शुरू से ही रूचि का केंद्र रहे हैं.

WHO के वैज्ञानिकों को ऐसे समय पर रोका गया है,

जब कुछ दिन पहले ही चीनी सरकार (Chinese government) ने इस बात को स्वीकार किया कि वुहान मीट बाजार में नए वायरस का पता चला.

स्थानीय चीनी मीडिया ने बताया कि एंशी में छह मांस बाजारों को मार्च 2020 तक बंद कर दिया गया.

सप्लाई चेन के एक सूत्र ने द वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि वुहान में बेचे जाने वाले कुछ जंगली जानवरों को हुबेई प्रांत से मंगवाया गया था’,

जिसमें एन्शी का इलाका भी शामिल था.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here